6,6,6,6,6,6..', when a 140 kg Pakistani player exploded, played an amazing innings of 109 runs while raining sixes
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है और उसके खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट जगत में काफी नाम कमाया है। पाकिस्तान के युवा से लेकर सीनियर हर खिलाड़ी चर्चाओं में रहता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम पाकिस्तान के सबसे भारी खिलाड़ी के ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए उस पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने करीब 140 किलो का होने के बाद 109 रनों की पारी खेलने का कारनामा किया है।

इस बल्लेबाज ने खेली है 109 रनों की पारी

azam khan 109

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज आज़म खान (Azam Khan) हैं। मालूम हो कि आजम खान काफी ज्यादा मोटे हैं और कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका वजह 140 किलो के आसपास है। आजम खान ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई आतिशी पारी खेली है। लेकिन बीते साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान खेली गई उनकी 109 रनों की पारी अब तक के उनके क्रिकेट करियर की बेस्ट पारियों में से एक है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान आज़म खान ने मचाई थी तबाही

साल 2023 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान आज़म खान ने खुलना टाइगर्स की ओर से खेलते हुए 109 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने महज 58 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने इस बीच 9 चौकों के अलावा 8 छक्के भी जड़े थे। उन्होंने यह पारी चैटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ खेली थी। हालांकि उनकी इस दमदार पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

चैटोग्राम चैलेंजर्स में दर्ज की थी जीत

खुलना टाइगर्स और चैटोग्राम चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। इस दौरान आज़म खान ने सर्वाधिक 109 रन बनाए थे। इसके बाद चैटोग्राम चैलेंजर्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 19.2 ओवर्स में ही टारगेट चेस कर लिया। चैटोग्राम चैलेंजर्स ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान उस्मान खान ने भी दमदार शतक जड़ा। उन्होंने 58 गेंदों में 103 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।