6,6,6,6,6,6….. When Liam Livingstone thrashed Pakistan, completed a century in just 42 balls, scored so many runs

31 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और उन्होंने कई बार अपनी दमदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम का काम तमाम किया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लिविंगस्टोन की एक ऐसी ही शतकीय पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी।

Liam Livingstone ने उड़ाई थी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां

मालूम हो कि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन हम जिस पारी की बात करने जा रहे हैं वह एक ऐसी पारी है, जिसे देख वह खुश होने के साथ ही साथ दुःखी भी होते हैं। चूंकि हम जिस पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेली थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा था। मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा था टी20 शतक

liam livingstone

बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ नॉटिंघम ट्रेंट ब्रिज में 42 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में पाक टीम के खिलाफ 43 गेंदों में 103 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके जबकि 9 छक्के जड़े थे। उन्होंने यह पारी 233 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए खेली थी, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड टीम को मिली थी हार

England vs Pakistan

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि उनके लिए गलत साबित हुआ। उन्होंने गेंदबाजी में 232 (6 विकेट) रन लुटा दिए और चेस के दौरान 20 ओवर्स में महज 201 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके चलते वह 31 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर अब 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या-हार्दिक समेत ये 15 खिलाड़ियों का हिस्सा बनना लगभग तय