6,6,6,6,6,6...', which Preity Zinta did not consider worth a single rupee, she created a blast in T20 cricket, scored the fastest century with a strike of 309.

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta): पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपनी टीम टीम में एक से बढ़कर एक खिलाडी लिए है, लेकिन वो कभी भी अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है. जिसका नतीजा ये रहा है कि पंजाब की टीम सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुँचाने में सफल हुई है.

एक बार फिर ऐसा देखने को मिल रहा है जब कोई पंजाब किंग्स का खिलाडी पंजाब में न चलकर बल्कि अपने देश के लिया अच्छा खेला है. उस खिलाडी ने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को मैच जीता दिया.

Advertisment
Advertisment

ज़िम्बाब्वे ने रचा इतिहास

6,6,6,6,6,6...',जिसे प्रीति ज़िंटा ने एक रुपया लायक नहीं समझा, उसी ने टी20 क्रिकेट में किया धमाका, 309 की स्ट्राइक से ठोका सबसे तेज शतक 1

दरअसल इस आर्टिकल में हम ज़िम्बाब्वे के खिलाडी सिकंदर रज़ा के बारे में बात कर रहे है. सिकंदर रज़ा ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से ज़िम्बाब्वे के लिए टी 20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की है. सिकंदर ने इस मैच में शानदार शतक जडकर टीम इंडिया का टी 20 क्रिकेट में सबसे बड़े हाई स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने गैम्बिया की कमजोर गेंदबाजी और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। ब्रायन ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए तो वहीँ मरुमानि ने मात्र 19 गेंदों में 62 रन जड़ दिए. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज इसके बाद भी नहीं रुके और कप्तान सिकंदर रजा ने रन गति को और तेजी प्रदान की.

सिकंदर ने जड़ा तूफानी शतक

सिकंदर ने अपनी इस विस्फोटक पारी में शतक लगाया और 43 गेंदों में 133 रन ठोक डाले. सिकंदर ने अपनी इस तूफानी पारी में 7 चौके और 15 छक्के लगाए. जिसकी बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 344 रन बना लिए. अंत में मडंडे ने भी 17 गेंदों में 53 रन जड़ दिए. गैम्बिया की टीम इस पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने से पहले ही दबाव में थी जो उनकी बल्लेबाजी में दिख रहा था. जिसका नतीजा ये रहा कि गैम्बिया की टीम मात्र 54 रनों पर आल आउट हो गयी. और ज़िम्बाब्वे ने ये मैच आसानी से 290 रनों से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये घमंडी खिलाड़ी कप्तान, कोहली-राहुल का नाम भी शामिल