रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भारत के उन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे से बल्कि विकेट के आगे से भी मैच का रुख बदला है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने केवल 62 गेंदों में 129 रन ठोक दिए थे।
Wriddhiman Saha ने बनाए थे 62 गेंदों पर 129 रन
बता दें कि रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019) के सीजन में बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 62 गेंदों में 129 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही थी। रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के बल्ले से निकली यह पारी आज भी उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी है और उन्होंने यह पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली थी।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ गरजा था साहा का बल्ला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बंगाल की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। बंगाल के इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 20 ओवर्स में केवल 127 रन ही बना सकी थी और मुकाबला गंवा बैठी थी।
अरुणाचल प्रदेश को मिली थी हार
इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन बनाए थे और 107 रनों से मुकाबला हार गई थी। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश की ओर से क्षितिज शर्मा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर तेची डोरिया रहे थे, जिनके बल्ले से 43 रन निकले थे।