Travis Head

Travis Head: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए काल बने ट्रेविस हेड ने एडिलेड में खेलते हुए 230 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 127 गेंदों में 230 रनों की शानदार पारी खेली है। आज के समय में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड से पूरी दुनिया के गेंदबाज डरते हैं। आज हम उन्हीं की एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए दोहरा शतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

127 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4... एडिलेड की धरती पर आई ट्रेविस हेड नाम की सुनामी, वनडे क्रिकेट को मजाक समझते हुए खेल डाली 230 रन की ऐतिहासिक पारी 1

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में इसकी एक झलक दिखाई थी। लेकिन आज हम हेड की एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उनका बल्ला खूब बोला था।

हेड साल 2021 में एडिलेड की धरती पर साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 127 गेंदों में 230 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने 28 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपनी टीम का स्कोर 391 का बनाया था। इसके जवाब में उतरी क्वींसलैंड की टीम 312 पर ऑल आउट रही। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 67 रनों से अपने नाम किया था।

टीम इंडिया से छीना वर्ल्ड कप 2023

ट्रेविस हेड ने पिछले साल 2023 वनड वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जिसमें उनका जलवा फाइनल में देखने को मिला था। उन्होंने एक दिवसीय विश्व कप के फाइनल में 137 रनों की ताबतोड़ बल्लेबाजी की थी इतना ही नहीं उन्होंने इंडिया कप्तान रोहित शर्मा का कैच भी पड़ा था।

जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड के फाइनल को 6 विकेट से जीता। इसके बाद हेड का यही रूप आईपीएल में भी देखने को मिला हेड आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 102 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत को हेड से खतरा

भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलानी है। जिसमें उन्हें ट्रेविस हेड का खतरा रहेगा। ट्रेविस हेड जिस तरह के बल्लेबाज हैं उनके सामने टीम इंडिया को संभलकर खेलना होगा। हेड ना केवल बल्ले से बल्कि अपनी फिल्डिंग से भी मेहमान टीम को परेशान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस