6,6,6,6,6,6,4,4.... After elder son Samit, younger son Anvay Dravid also created havoc, scored so many runs playing 141 balls.

अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid): भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी बल्लेबाजी से देश का नाम रोशन किया है और अब उनके बेटे भी अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल रहे है. राहुल के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को 6 दिसंबर से शुरू होने वाली अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है. अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

अन्वय को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के संभावित खिलाडियों में मिली जगह

6,6,6,6,6,6,4,4.... बड़े बेटे समित के बाद छोटे पुत्र अन्वय द्रविड़ ने भी मचाया कोहराम, 141 बॉल खेलकर ठोक डाले इतने रन 1

वो 35 संभावितों में शामिल तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. कबकी बाकी दो अन्य विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य झा और जॉय जेम्स हैं. आपको बता दें, कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए पूर्व क्रिकेटर कुणाल कपूर को टीम का हेड कोच और आदित्य बी सागर को बॉलिंग कोच बनाया गया है. पिछले साल इंटर स्टेट टूर्नामेंट में अन्वय ने अंडर 14 टीम की कप्तानी भी की थी.

अन्वय ने दोहरा शतक मार किया था सबको प्रभावित

उन्होंने हाल ही में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 16 इंटर जोन टूर्नामेंट में टुमकुर जोन के खिलाफ बेंगलुरू जोन के लिए नाबाद 200 रन बनाए थे. तब उन्होंने अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया था. अन्वय ने 2020 में बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप आई के सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वे शतक लगाने से 10 रन से दूर रह गए थे.

उनके बड़े भाई समित वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिये खेले थे. वे मीडियम पेस ऑलराउंडर हैं जिन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 141 गेंद में 11 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम को पारी व 212 रन से हार का सामना करना पड़ा था. संमित को हाल ही में इंडिया अंडर 19 टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन चोटिल होने की वजह से वो उसमें खेल नहीं पाए थे.

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राहुल द्रविड़

वहीं द्रविड़ अभी राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर हेड कोच के रूप में जुड़े हैं. वे जल्द ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंचाइज के लिए ऑक्शन टेबल में बैठे हुए नजर आ सकते हैं. उनका टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ख़त्म हो गया था. उन्हें 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह जिम्मेदारी दी गयी थी.

Also Read: नितीश रेड्डी-सिराज-राहुल बाहर, अय्यर-शमी-हार्दिक को रातोंरात बुलावा, BGT टीम में बड़े फेरबदल, 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल