6,6,6,6,6,6,4,4.... Deepak Hooda's tsunami came in the ODI match, shook the world by playing a quick innings of 180 runs

Deepak Hooda: भारत के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने साल 2014 में बड़ौदा की ओर से अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था। हालांकि डेब्यू मैच में वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। अपने डेब्यू वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए थे।

मगर अब तक वह 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 180 रन की ताबड़तोड़ पारी भी देखने को मिली है और आज हम उनके इसी पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

Deepak Hooda के बल्ले से निकली 180 रन की पारी

Deepak Hooda

बता दें कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2023 विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) में उनके बल्ले से निकली 180 रनों की ताबड़तोड़ पारी आज भी उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी है। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए 128 गेंदों में 180 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 24 बॉउंड्री जड़ी थी।

हुड्डा ने जड़ी थी 24 बॉउंड्री

राजस्थान और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए 19 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 180 रन बनाए थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 140.62 का रहा था। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 283 रनों का लक्ष्य महज 43.4 ओवर्स में चेस कर डाला था। दिल्ली की टीम ने 283/4 रन बनाकर यह टारगेट चेस किया था और 6 विकटों से मैच जीता था।

Karnataka vs Rajasthan

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में राजस्थान और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। इस दौरान कर्नाटक की ओर से अभिनव मनोहर ने सबसे अधिक 91 रन बनाए थे। 283 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने यह लक्ष्य 6 विकेट रहते ही चेस कर लिया। इस दौरान राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के अलावा करण लांबा ने भी 73 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चमकी सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे की किस्मत, अचानक बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में मिली सरप्राइज एंट्री