USA Cricket Team: अमेरिकी क्रिकेट टीम (USA Cricket Team) में कई सारे भारतीय (Indian) और भारतीय मूल (Indian Origin) के खिलाड़ी खेलते हैं। इस लिस्ट में कुछ क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और आज अमेरिकी क्रिकेट टीम (USA Cricket Team) को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यद्यपि भारतीय खिलाड़ी अमेरिकी क्रिकेट टीम (USA Cricket Team) ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई टीमों के लिए खेलते हुए नजर आते हैं, वें चाहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान हों या अन्य खिलाड़ी।
USA Cricket Team के लिए खेलते हुए Monank Patel ने जड़ा शतक
भारत के गुजरात राज्य में आनंद शहर में जन्में मोनाक पटेल ने अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। अमेरिका क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में मोना पटेल ने अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए 95 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़ दिए हैं। मोनाक पटेल अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और टीम के कप्तान होने के साथ ही वह विकेटकीपिंग भी करते हैं।
भारत के गुजरात में हुआ था जन्म
मोनाक पटेल का जन्म भारत आनंद शहर में हुआ था, जो गुजरात में स्थित है। हालांकि, बाद वें अमेरिका चले जाते हैं। मोनाक पटेल ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 48 मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 81 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 35.61 की औसत से 1567 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में तीन शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में मोनाक ने 17 मैचों की 24 पारियों में 23 की औसत और लगभग 130 स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
अमेरिका ने 14 रन से दर्ज की जीत
अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के मुकाबले में अमेरिकी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा क्रिकेट टीम के सामने के 305 रनों का लक्ष्य रखा। अमेरिका के लिए सर्वाधिक रन मोनाक पटेल ने और स्मित पटेल ने (63) रन और शयान जहांगीर ने 57 रनों की पारी खेली। 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 290 रन ही बना सकी।