Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया से ड्राप होने के बाद से ही एक अलग लय में दिखाई दे रहे हैं। लगभग हर एक घरेलू टूर्नामेंट में उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब उन्होंने भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में महज 64 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने काफी चौके-छक्के भी जड़े हैं। तो आइए ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से निकली आतिशी पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में चमके Ishan Kishan
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन के अपने पहले मैच में 27 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने महज 64 गेंदों में शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया है। ईशान ने यह शतक झारखण्ड की ओर से खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों में 134 रन की कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने इस बीच 16 चौके और 6 छक्के जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.79 का रहा है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने केवल 28.3 ओवरों में मुकाबला जीत लिया है।
28.3 ओवर्स में झारखंड ने जीता मैच
झारखंड और मणिपुर के बीच हुए मुकाबले में मणिपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। इसके बाद झारखंड की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 78 गेंदों में 134 रन बनाकर टीम को 28.3 ओवरों में मुकाबला जीता दिया। ईशान की कप्तानी में झारखंड की टीम ने 8 विकेट और 129 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने ईशान किशन
मणिपुर के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) के दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी से सहयोग दिया है। बल्कि उन्होंने दो महत्वपूर्ण कैच भी पकडे हैं।