Riyan Parag: भारत के युवा ऑल राउंडर रियान पराग (Riyan Parag) बीते कुछ समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। दरअसल, उन्हें कंधे की इंजरी हुई थी। लेकिन अब वह उससे उभर चुके हैं और वापसी कर चुके हैं। वापसी के बाद उन्होंने अपने पहले ही मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रियान पराग (Riyan Parag) ने रणजी में वापसी की है और अपने कमबैक मैच में 51 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिया है।
हालांकि हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए वनडे में उनके बल्ले से निकली ताबड़तोड़ पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महज 24 गेंदों में 120 रन बना डाले थे।
24 गेंदों में Riyan Parag ने बनाए थे 120 रन
रियान पराग (Riyan Parag) ने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में असम की ओर से खेलते हुए जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ 116 गेंदों में 174 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के जड़े थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा था। इस दौरान उन्होंने 120 रन सिर्फ 24 बॉउंड्री की बदौलत बना लिए थे और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 351 रनों का लक्ष्य 46.1 ओवर्स में चेस कर लिया था।
46.1 ओवर्स में असम ने चेस किया था टारगेट
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में असम और जम्मू एवं कश्मीर के बीच हुए मुकाबले में जम्मू एवं कश्मीर की टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे। इस दौरान जम्मू एवं कश्मीर की ओर से हेनान नजीर (124) और शुभम खजुरिया (120) ने शानदार शतक जड़ा था।
351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम ने सिर्फ 46.1 ओवर्स में 354/3 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। इस बीच रियान पराग (Riyan Parag) के अलावा रिशव दास ने भी शतक लगाया था। इस मैच में रिशव दास ने 114 रन बनाए थे।
जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं रियान
जैसे कि अब रियान पराग (Riyan Parag) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं तो वह बहुत जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि इंजरी के चलते वह बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं।