6,6,6,6,6,6,4,4...... Riyan Parag's storm in the ODI match, scored a blistering 120 runs in just 24 balls.

रियान पराग (Riyan Parag): रियान पराग (Riyan Parag) ने साल 2024 के आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में जगह बनी थी. रियान पराग ने उसके बाद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. रियान पराग भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक है जिसका सबूत उन्होंने कई बार दिया है.

वो न सिर्फ बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते है बल्कि गेंद के साथ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. रियान पराग जब बल्लेबाजी में लय में होते है तो उन्हें देखने में काफी आनंद आता है क्योंकि उनके पास हर दिशा में शॉट है. रियान पराग की खासियत ये है कि वो जब चाहे तब बाउंड्री लगा सकते है और ये काबिलियत कम ही खिलाड़ियों के पास होती है.

Riyan Parag ने लगाया था तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,4,4...... वनडे मैच में रियान पराग का तूफान, महज 24 गेंदों में ठोके धमाकेदार 120 रन 1

इस आर्टिकल में हम रियान पराग की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. इस पारी में रियान ने महज 116 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के लगाते हुए 174 रन ठोक दिए थे. यही नहीं उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 120 रन मात्र 24 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,4,4...... वनडे मैच में रियान पराग का तूफान, महज 24 गेंदों में ठोके धमाकेदार 120 रन 2

जम्मू ने बनाया था पहाड़ सा लक्ष्य

दरअसल ये मैच आसाम और जम्मू कश्मीर के बीच साल 2022 में खेला गया था. जिसमें जम्मू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम खजुरिया और हेनन नजीर ने शतक लगाया था. शुभम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 120 रन बनाये थे जबकि नजीर ने 113 गेंदों में 124 रन बनाये थे. इन दोनों के दमदार शतक की बदौलत जम्मू की टीम ने बोर्ड पर 350 रन टांग दिए थे.

रियान और ऋषव ने जम्मू के स्कोर को बौना साबित किया

आसाम की टीम इस बड़े स्कोर का सामने दबाव में दिख रही थी और वो उनकी बल्लेबाजी में भी नजर आ रहा था. उनके शुरुआती 2 विकेट बहुत जल्द पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद रियान पराग और ऋषव दास ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाने का काम शुरू किया. रियान ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और ऋषव ने उनका बखूबी साथ दिया था. दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जिसके चलते आसाम की टीम ने ये मैच जीत लिया था.

Also Read: सचिन के बाद अब राहुल द्रविड़ की भी हुई क्रिकेट फील्ड पर वापसी, कमबैक मैच में बनाए इतने रन