6,6,6,6,6,6,4,4......Riyan Parag wreaked havoc in the domestic ODI match, finished off the bowlers in 24 balls, scored 174 runs

रियान पराग (Riyan Parag): रियान पराग (Riyan Parag) का पिछला कुछ समय बल्ले के साथ बहुत अच्छा बीता है। उन्होंने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रनों का अंबार लगा रहे है।

शुरुआती सालों में उनके टैलेंट को लेकर काफी चर्चा होती थी लेकिन वो उसको प्रदर्शन में तब्दील नहीं कर पाते थे लेकिन अब वो टैलेंट को बखूभी जान चुके है और उसी के अनुसार प्रदर्शन भूनकर रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। वो चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन करना जानते है।

Riyan Parag ने लगाया था तूफानी शतक 

6,6,6,6,6,6,4,4......घरेलू वनडे मैच में रियान पराग का कहर, 24 गेंदों पर गेंदबाजों का किया काम तमाम, जड़ दिए 174 रन  1

इस आर्टिकल में हम रियान पराग की ऐसी ही एक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। रियान ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में मात्र 116 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 12 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 174 रन बनाए थे। उनका इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 150 का था। रियान की आक्रामकता इस बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने इस पारी के दौरान मात्र 24 गेंदों में ही 120 रन बाउंड्री की मदद से बनाए थे।

जम्मू कश्मीर ने असम को दिया पहाड़ सा लक्ष्य 

दरअसल ये मैच विजय हजारे ट्रॉफी में असम और जम्मू कश्मीर के बीच साल 2022 में खेला गया था। जम्मू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम खजुरिया के ताबड़तोड़ शतक और हेनान नजीर के शतक की बदौलत जम्मू की टीम ने 350 रनों का स्कोर खड़ा किया था। शुभम ने 84 गेंदों में 120 रन बनाए गई जबकि हेनान ने 113 गेंदों में 124 रन बनाए थे।

रियान और रिशव के शतकों की बदौलत आसाम ने दर्ज की शानदार जीत 

असम की टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने तो उतरी लेकिन उनके शुरुआती 2 विकेट सस्ते में निपट गए। लेकिन रियान ने रिशव दास के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। शुरू में तो रियान ने समय लिया लेकिन सेट होने के बाद रियान ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और रिशव ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए शतक लगाया था। रिशव ने भी 118 गेंदों में 114 रन बनाए थे और असम की टीम ने ये मैच आसानी से 7 विकेट शेष रहते जीत लिया था।

Also Read: ‘उन्हें इतना मारेंगे..’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की तरफ से आई धमकी, भारत के खिलाफ उगला गया ज़हर