मनीष पांडे (Manish Pandey): भारतीय टीम चेन्नई के मैदान पर 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बता दें कि, बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है।
जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी और युवा प्लेयर खेल रहें हैं। जबकि इस बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) द्वारा खेली गई दलीप ट्रॉफी में एक पारी चर्चा में आ गई है। जिसमें उन्होंने 104 की स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाया था। तो चलिए जानते हैं उस पारी के बारे में डिटेल से….
Manish Pandey ने जड़ा था दोहरा शतक
टीम इंडिया के 34 वर्षीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन उन्होंने साल 2011 दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए तूफानी दोहरा शतक लगाया था।
मनीष पांडे ने सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी और उन्होंने दोहरा शतक लगाए थे। मनीष पांडे ने महज 209 गेंदों में 218 रन जड़े थे। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के लगाए थे। मनीष पांडे की यह पारी दलीप ट्रॉफी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक हैं।
साउथ जोन ने हासिल की थी एकतरफा जीत
बात करें अगर, दलीप ट्रॉफी 2011 के दूसरे सेमीफाइनल की तो इस मुकाबले में साउथ जोन ने आसानी से जीत हासिल की थी और फाइनल में जगह बनाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन टीम पहली पारी में 443 रन बनाए थे।
जिसके जवाब में सेंट्रल जोन भी पहली पारी में 178 रन ही बना पाई। जबकि दूसरी पारी में साउथ जोन टीम 504 रन बनाकर पारी घोषित कर देती है। 770 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंटल जोन टीम दूसरी पारी में भी 217 रन बना पाई और 552 रनों से मुकाबला हार गई।
अब फ्लॉप चल रहें हैं मनीष पांडे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) पिछले कुछ सालों से काफी खराब बल्लेबाजी कर रहें हैं। जिसके चलते उन्हें अब टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। मनीष पांडे ने साल 2015 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
अबतक उन्होंने 29 वनडे मैचों में 33 की औसत से 566 रन बनाए हैं। जबकि मनीष ने 39 टी20 मैचों में 126 की औसत से 709 रन बनाए थे। वहीं, मनीष पांडे ने आईपीएल में अबतक 171 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 3850 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने आईपीएल में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।