श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया जब भी आपस में मैच खेलते है तो वो सीरीज काफी टक्कर की होती है और जो भी खिलाड़ी उस सीरीज में रन बनाता है उसकी अलग पहचान भी बनती है और उसे अलग दर्जे का खिलाड़ी बताया जाता है।
ऐसी ही कुछ पारी भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) ने खेली थी। श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
Shreyas Iyyer की मैराथन पारी
ऑस्ट्रेलिया जब भी भारत का दौरा करती है तब उनकी कोशिश रहती है कि प्रैक्टिस मैच खेल।लिया जाए ताकि टेस्ट मैच की तैयारी हो सकें। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 के दौरे के पहले भी प्रैक्टिस मैच खेला था जिसमें श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी से सभी को हैरान किया था। श्रेयस ने ऐसी पारी खेली थी कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मनोबल गिर गया था।
Shreyas Iyyer ने जड़ा दोहरा शतक
श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काउंटर अटैकिंग पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए थे। इस दौरान श्रेयस का स्ट्राइक रेट 96 का था जो कि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बहुत अधिक है।
मैच का हाल
दरअसल ये मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ए के बीच खेला गया था। जिसमें इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े और उसके बाद वो दोनों रिटायर हर्ट हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों क्यों अच्छी शुरुआत मिली थी और उनमें से कई बल्लेबाजों ने पचास भी बनाए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और कृष्णापा गोथम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। श्रेयस ने 202 रन बनाए जबकि गोथम ने 74 रनों का योगदान दिया। जिसकी वजह से इंडिया ए ने 403 रन बनाए।
ड्रॉ हुआ मैच
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ प्रयोग करने का फैसला किया और उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को ऊपर भेजा ताकि उनको सीरीज शुरू होने से पहले परिस्थिति से रूबरू होने का मौका मिल सकें। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 4 विकेट पर 110 रन बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया।
Also Read: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम, संन्यास का किया फैसला