6,6,6,6,6,6,4,4,4,…. 27 fours, 7 sixes, Shreyas Iyer created havoc against Australia while playing for India A, hit a stormy double century

Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह जब तक टीम इंडिया का हिस्सा थे उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई मैचों में दमदार पारियां खेली थीं, जिस वजह से उनकी काफी तारीफ की गई थी।

इस समय एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार वह अपने तूफानी दोहरे शतक को लेकर चर्चाओं में आए हैं, जोकि उन्होंने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जड़ा है। तो आइए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस तूफानी दोहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

चर्चाओं में आए Shreyas Iyer

Shreyas Iyer 202

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साल 2017 में 210 गेंदों में 202 रनों की दमदार पारी खेली थी। उन्होंने यह कारनामा रेड बॉल क्रिकेट में किया था। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत इंडिया ए ने काफी ऑस्ट्रेलिया को काफी कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा ही रहा था।

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुए मुकाबले में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469/7 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में कुल 403 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सर्वाधिक 202 रनों की पारी खेली।

उनके और कृष्णप्पा गौतम (74) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 40 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में खेल समाप्त होने तक 110/4 रन बनाए और मुकाबला ड्रा पर खत्म हो गया।

Advertisment
Advertisment

अय्यर ने खेली अपने करियर की बेस्ट पारी

मालूम हो कि यह पारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है। अय्यर ने इस पारी के दौरान 27 चौके और 7 छक्के जड़े थे। हालांकि यही पारी सिर्फ उनके फर्स्ट क्लास करियर की नहीं बल्कि ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 78 मैचों में 6055 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद गौतम गंभीर ने छोड़ी कोचिंग, जय शाह ने इस दिग्गज को सौपी अब जिम्मेदारी