ऋषभ पंत (Rishabh Pant): ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. पंत ने इसी तरीके से खेलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया है. उन्होंने अपने आक्रामक खेल से टीम इंडिया को टेस्ट में न जानें कितने मैच जिताने में मदद की है.
पंत ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों को पानी पिलाया है. वो कई बार कम स्कोर पर भी आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना तरीका नहीं छोड़ा जिसकी वजह से वो आज इतने सफल है.
Rishabh Pant ने लगाया शानदार शतक
इस आर्टिकल में हम ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी धमाकेदार पारी के बार में जानेंगे. ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में ये पारी खेली थी. ऋषभ ने इस पारी में 189 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 159 रन बनाये थे. उन्होंने इस पारी में कमिंस, स्टार्क और हेजेलवुड की गेंदबाजी की बखियां उधेड़ कर रख दी थी.
दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 2019 में सिडनी में खेला गया था. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया को राहुल के रूप में शुरुआती झटका लग गया था. लेकिन पुजारा ने पूरी सीरीज की तरह इस मैच में भी भी काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के साथ साझेदाररी करके टीम इंडिया को संभल लिया. हालाँकि अग्रवाल के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पुजारा का साथ नहीं दे पाया.
दोहरा शतक लगाने से चुके पुजारा
हालाँकि पंत और पुजारा ने एक बार फिर साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम कर दिया. पुजारा अपना दोहरा शतक जड़ने से 7 रन से चूक गए. पुजारा ने 193 रन बनाये जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के शुरआती बल्लेबाजों ने इंडिया के गेंदबाजों के सामने कुछ लड़ने का साहस करते हुए रन बनाये, लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
कुलदीप की धारदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी में कुलदीप की फिरकी के आगे 300 रनों पर ढेर हो गयी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन दिया लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 6 रन ही बना पायी. और आख़िरकार ये मैच ड्रा पर ख़त्म हो गया.