इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खुमार हर किसी के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर दूसरे मैच में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के चेले की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। धोनी के जिस धुरंधर की चर्चा चल रही है, जिसने रणजी ट्रॉफी में 321 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर बवाल काट रखा है। तो आइए उस खिलाड़ी और उसके बल्ले से निकली 321 रनों की ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस खिलाड़ी ने खेली है 321 रनों की ऐतिहासिक पारी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) हैं, जिन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में 321 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने का कारनामा किया है। मालूम हो कि 28 वर्षीय नारायण जगदीसन ने रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया है। उन्होंने यह कारनामा इस साल ही शुरुआत में किया था। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे।
चंडीगढ़ के खिलाफ नारायण जगदीसन ने मचाया था कोहराम
बता दें कि नारायण जगदीसन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में 321 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 79.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत तमिलनाडु ने एक पारी और 293 रनों के बड़े अंतर से उस मैच में जीत दर्ज की थी।
कुछ ऐसा है मैच का हाल
तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच हुए मुकाबले में चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 111 रन बनाए थे, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 610/4 रन बना दिए। हालांकि इसके बाद तमिलनाडु ने पारी को घोषित कर दिया। यही नहीं बल्कि चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और केवल 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत तमिलनाडु ने एक पारी और 293 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।