ट्रेविस हेड (Travis Head): वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय कई खतरनाक बल्लेबाज हैं। जिनके आगे गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) तीनों ही फॉर्मेट में आग उगल रहे हैं। हेड ने पिछले कुछ सालों से शानदार बल्लेबाजी कर रहें हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने में कामयाब रही है।
जबकि अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, घरेलु क्रिकेट में ट्रेविस हेड (Travis Head) से भी एक खतरनाक बल्लेबाज है। जिसने घरेलु ODI क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी की और 257 रन जड़ दिए।
इस बल्लेबाज ने Travis Head से भी खतरनाक बल्लेबाजी की थी
ऑस्ट्रेलिया टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) अभी भले ही दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। लेकिन कंगारू टीम के ही एक स्टार बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने करीब 6 साल पहले तूफानी बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते डी आर्सी शॉर्ट उस समय हेड से भी खतरनाक बल्लेबाजी की थी।
डी आर्सी शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया घरेलु क्रिकेट में खेले गए साल 2018 में वन डे कप में लाजवाब बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर के मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। डी आर्सी शॉर्ट ने महज 148 गेंदों में 15 चौके और 23 छक्के की मदद से 257 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। डी आर्सी शॉर्ट का यह लिस्ट ए करियर में बेस्ट स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया टीम से चल रहें हैं बाहर
बता दें कि, 34 वर्षीय बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट अभी ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहें हैं। क्योंकि, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था। डी आर्सी शॉर्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
जिसके चलते उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया। हालांकि, डी आर्सी शॉर्ट अब सभी देशों में खेले जा रहे टी20 लीग में खेलते हैं। अभी वह बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेल रहें हैं। डी आर्सी शॉर्ट अपनी बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जातें हैं।
कुछ ऐसा रहा है करियर
बात करें अगर, डी आर्सी शॉर्ट के इंटरनेशनल करियर की तो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2018 में हुआ था। डी आर्सी शॉर्ट अबतक 8 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 30 की औसत से 211 रन हैं। डी आर्सी शॉर्ट ने 23 टी20 मैचों में 118 की औसत से 642 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम कुल 5 अर्धशतक है।