6,6,6,6,6,6,4,4,4... Indian batsman's chaos, scored a century on just 28 balls, hit 7 fours and 12 sixes.

(भारतीय बल्लेबाज): जब से टी20 क्रिकेट का खुमार चढ़ना शुरू हुआ है तब से ही सभी बल्लेबाज अब बिना खौफ के खेलने लगे है और उसका नतीजा ये है कि अब सिर्फ कुछ ही गेंदों में बल्लेबाज शतक जड़ दे रहे है. पहले विदेशी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि भारतीय बल्लेबाज कब ऐसा खेलेंगे लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज भी उनसे न सिर्फ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है बल्कि उनसे दो कदम आगे भी हो रहे है और वो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में उस बल्लेबाज के बारे में जिसने मात्र 28 गेंदों में शतक ठोक दिया था.

भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल ने जड़ा था तूफानी शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, मात्र 28 बॉल पर ठोका शतक, उड़ाए 7 चौके 12 छक्के 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल है. उर्विल ने इस मैच में 35 गेंदों का समाना करते हुए इस मैच में 7 चौके और 12 छक्के लगाते हुए 113 रन बनाये थे. उर्विल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में मात्र 28 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. यहीं नहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 322.85 का था. इस पारी में उर्विल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 100 रन बाउंड्री की मदद से बना दिए थे.

श्रीदाम के अर्धशतक की बदौलत त्रिपुरा ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

दरअसल ये मैच गुजरात और त्रिपुरा के बीच साल 2024 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेला गया था. जिसमें त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर श्रीदाम पॉल के अर्धशतक और श्रीनिवास शरथ के 29 रनों की बदौलत 155 रन बनाये थे. श्रीदाम ने 49 गेंदों में 57 रन बनाये थे जबकि कुछ अन्य बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वो इस मैच में इम्पैक्ट नहीं छोड़ सकें. गुजरात की तरफ से अर्जन नागस्वल्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.

उर्विल ने चेस का बनाया मजाक

इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और सभी बल्लेबाजों को शॉट टाइम करने में परेशानी आ रही थी लेकिन उर्विल पटेल ने ऐसे बल्लेबाजी की जैसे वो किसी दूसरे विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हो और अन्य बल्लेबाज दूसरे विकेट पर खेल रहे हो. ओपनर आर्या देसाई ने उर्विल का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने 8.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर डाली. उर्विल ने आसानी से ये मैच अपनी टीम को 58 गेंद शेष रहते जीता दिया.

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, मात्र 28 बॉल पर ठोका शतक, उड़ाए 7 चौके 12 छक्के 2

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से पहले ये 5 खिलाड़ी रह चुके भारत के कप्तान, 2 ने जिताया तो 2 ने मुंह की खाई