करुण नायर (Karun Nair): टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी कप्तान रोहित शर्मा नहीं पहुंचे हैं और वह पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को मौका नहीं दिया गया है। लेकिन करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रोहित-कोहली और बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है। करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया की तरफ से भी तिहरा शतक ठोका है।
Karun Nair ने जड़ा तिहरा शतक
टीम इंडिया के 32 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहें हैं। जिसके चलते नायर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए वह सभी प्रयास कर रहें हैं। करुण नायर ने टीम इंडिया में शामिल होने से पहले घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।
जबकि साल 2015 रणजी ट्रॉफी में करुण नायर ने फाइनल मुकाबले में कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक ठोका था। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में करुण नायर ने महज 560 गेंदों में ही 328 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 46 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी।
टीम इंडिया के लिए जड़ चुकें हैं तिहरा शतक
बता दें कि, स्टार बल्लेबाज करुण नायर भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन वह टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोक चुकें हैं। साल 2016-17 में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए करुण नायर ने बेहद ही बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक लगाया था।
करुण ने 381 गेंदों में 32 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 303 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर दूसरे बल्लेबाज बने थे।
करुण नायर का करियर
बात करें अगर, करुण नायर के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 62 की औसत से 374 रन हैं। करुण नायर टीम इंडिया से साल 2017 से बाहर चल रहें हैं और अब उनकी वापसी भी टीम इंडिया में बहुत मुश्किल नजर आ रही है।