6,6,6,6,6,6,4,4,4... Kedar Jadhav, who was always trolled, created a ruckus in Ranji, silenced the critics by playing a terrible inning of 327 runs.

केदार जाधव (Kedar Jadhav): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन पारी खेलें। लेकिन साल 2020 के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और मौके नहीं मिलें। जिसके बाद भी केदार जाधव ने घरेलु क्रिकेट में खेलना जारी रखा।

लेकिन जून 2024 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलु क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेलीं हैं। जिसके चलते आज हम जाधव के एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।

Advertisment
Advertisment

Kedar Jadhav ने जड़ा था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... हमेशा ट्रोल हुए केदार जाधव ने रणजी में मचाया कोहराम, 327 रन की भयानक पारी खेलते हुए आलोचकों का किया मुंह बंद 1

भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) घरेलु क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हैं। महाराष्ट्र टीम के लिए उनका योगदान बेहद ही शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2012 में महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हुए केदार जाधव ने उत्तरप्रदेश टीम की तरफ से बेहद ही शानदार पारी खेली थी। केदार जाधव ने उत्तरप्रदेश के टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 327 रनों की पारी खेली थी। जाधव ने 327 रन महज 312 गेंदों में ही बनाए थे। अपनी पारी में जाधव ने 54 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

जाधव ने लिया संन्यास

बता दें कि, भारतीय टीम के 39 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव ने 3 जून 2024 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जाधव अब कमेंट्री करते हैं। हालांकि, केदार जाधव अभी भी संन्यास ले चुकें खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते हैं। अभी जाधव हॉंककॉंग में खेले जा रहे टूर्नामेंट में खेल रहें हैं। जहां उन्होंने कुछ शानदार पारी खेली हैं।

कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 73 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उनके नाम 42 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं। जाधव ने नाम 52 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक है। जबकि केदार जाधव ने 9 टी20 मुकाबलों में 122 रन बनाए हैं। वहीं, जाधव ने नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 विकेट हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: रहम खाओ… 166 मिनट में ही रो पड़े गेंदबाज, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने पाकिस्तान से वसूला दुगना लगान, 26 गेंदों में 112 रन ठोक मचाई तबाही