6,6,6,6,6,6,4,4,4.... KL Rahul, who came to play Ranji, made a mess of the bowlers, scoring a triple century by hitting 51 fours and sixes

(KL Rahul): केएल राहुल (KL Rahul) को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता था, जिसकी झलक भी उन्होंने बीच बीच में दिखाई थी. उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली थी जिक्सो देखकर उनके टैलेंट के बारे में सभी लोग सराहना करने लगते थे.

हालाँकि आईपीएल में कप्तानी के दबाव के चलते वो अपना नेचुरल गेम छोड़ बैठे और अब वो दबाव में बिखर जाते है. हालाँकि कभी कभी वो बीच बीच में जरूर कुछ ऐसी पारियां खेल देते है जिनसे बाकी सभी हतप्रभ हो जाते है. तो केएल राहुल के रणजी ट्रॉफी में लगाए गए तिहरे शतक के बारे में जानते हैं.

KL Rahul ने लगाया था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल ने गेंदबाजों का बनाया हलवा, 51 चौके-छक्के लगाते हुए जड़ा तिहरा शतक 1

केएल राहुल ने इस मैच में बहुत ही दर्शनीय बल्लेबाजी की थी और उस दौरान उन्होंने बहुत से मनमोहित करने वाले शॉट्स लगाए थे जिसके बारे में उन्हें जाना जाता है. केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 671 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और उस दौरान उन्होंने 448 गेंदों का सामना किया था और 47 चौके और 4 छक्के लगते हुए 337 रन बनाये थे. इस पारी में राहुल ने 212 रन सिर्फ 51 गेंदों में बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल ने गेंदबाजों का बनाया हलवा, 51 चौके-छक्के लगाते हुए जड़ा तिहरा शतक 2

कर्नाटक ने बनाया था बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच साल 2015 में खेला गया था. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते राहुल के तिहरे शतक और अबरार काज़ी के शतक के चलते उनकी टीम ने काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया था. अबरार ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाये थे जबकि श्रेयस गोपाल शतक लगाने से चूक गए थे. श्रेयस ने 90 रनों का योगदान दिया था और कर्नाटक ने अपनी पारी 719 रनों पर घोषित कर दी थी.

सस्ते में सिमटी यूपी की टीम

उत्तर प्रदेश की टीम कर्नाटक के बल्लेबाजों के बाद अब उनके गेंदबाजों के समाने भी नतमस्तक हो गयी. श्रेयस ने बल्ले के बाद अब गेंद से भी करिश्मा दिखाते हुए 4 विकेट चटका दिए और जिसके चलते यूपी की टीम 220 रनों पर ढेर हो गयी. यूपी की तरफ से हिमांशु असनोड़ा ने सबसे ज्यादा 70 रनों का योगदान दिया था.

कर्नाटक ने गवांया जीत का मौका

कर्नाटक ने पहली पारी के आधार पर 499 रनों की बढ़त बनायीं थी हालाँकि उन्होंने यूपी की टीम को फॉलो ऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खुद खेली जिसका नतीजा ये हुआ कि उनकी टीम 215 रनों पर सिमट गयी. इस बार कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका. यूपी की टीम को जीतने के लिए 715 रन बनाने थे. हालाँकि समय न होने के कारण मैच ज्यादा नहीं हो सका और यूपी की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बना पायी थी और मैच ड्रा हो गया था.

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-केएल बाहर नए खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान