भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन दिखाया था। इस दौरान टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे चाहे वह मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हों या फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। इस वजह से दोनों ही खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) के तिहरे शतक की काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही है। ऐसे में आइए तरुवर कोहली के बल्ले से निकले इस तिहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चाओं में आए तरुवर कोहली
बता दें कि न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज (New Zealand Test Series) में विराट कोहली के फ्लॉप होने की वजह से भारत के 35 वर्षीय तरुवर कोहली चर्चाओं में आ गए हैं। इस समय तरुवर कोहली के बल्ले से निकले तिहरे शतक की काफी ज्यादा बात की जा रही है, जोकि उन्होंने साल 2013 रणजी ट्रॉफी (2013 Ranji Trophy) में पंजाब की ओर से खेलते हुए जड़ा था। उस दौरान तरुवर ने 300 रन बनाए थे।
तरुवर कोहली ने बनाए थे 300 रन
रणजी ट्रॉफी 2013 (Ranji Trophy 2013) में पंजाब की ओर से खेलते हुए तरुवर कोहली ने झारखंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा था। उस दौरान उन्होंने 609 गेंदों पर 300 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 34 चौके और 2 छक्के निकले थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया गया था और अंतत: फ़रवरी 2024 में उन्होंने प्रोफेसनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
पंजाब और झारखण्ड के बीच हुए मुकाबले में झारखंड ने पहली पारी में 401 रन बनाए थे। इस दौरान इशांक जग्गी ने सबसे अधिक 132 रन बनाए थे। इस मैच में पंजाब ने अपनी पहली पारी में कुल 699/3 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी के दौरान झारखंड टीम केवल 33/0 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रा रहा।