KS Bharat: ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल हुए केएस भरत (KS Bharat) साल 2024 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब वह हमेशा के लिए भारतीय टीम से बाहर ही रहने वाले हैं। लेकिन इस समय वह अपनी 308 रनों की आतिशी पारी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। तो आइए उनके इस दमदार पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चर्चाओं में आए KS Bharat
मालूम हो कि केएस भरत (KS Bharat) ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में आखिरी बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। तब से अब तक वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी किसी भी तरह से संभव नहीं है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच वह अपने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं, जो कि उन्होंने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में आंध्र की ओर से खेलते हुए खेली थी।
साल 2015 में केएस भरत ने बनाए थे 308 रन
मालूम हो कि केएस भरत (KS Bharat) ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में आंध्र और गोवा के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी में 311 गेंदों में 308 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 6 बेहतरीन छक्के भी जड़े थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 99.02 का रहा था। उनकी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत आंध्र ने यह मैच एक पारी और 136 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
आंध्र और गोवा के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 548/5 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद गोवा की टीम अपनी पहली पारी में केवल 198 रन ही बना सकी, जिस वजह से उसे फॉलो ऑन दे दिया गया। हालांकि फॉलो ऑन मिलने के बाद भी यह टीम केवल 214 रन पर ही सिमट गई।
इसके परिणामस्वरूप आंध्र ने एक पारी और 136 रनों के अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बेहतरीन तिहरा शतक जड़ने की वजह से केएस भरत (KS Bharat) को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, जडेजा नए कप्तान, तो रणजी से 5 युवाओं को डेब्यू का मौका