मनीष पांडे (Manish Pandey): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) भले ही अभी भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हो। लेकिन मनीष पांडे की बल्लेबाजी की दीवानगी अभी भी भारतीय फैंस के अंदर जिंदा है। मनीष पांडे घरेलु क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आते हैं।
जिसके चलते उनके द्वारा खेली गई कई ऐसी पारियां हैं। जो की सभी अभी तक सभी फैंस के दिमाग में बस गई हैं। जबकि आज हम भी मनीष पांडे (Manish Pandey) द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक ऐसी ही पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए दोहरा शतक लगाया था और 33 बार गेंद को बॉउंड्री के पार भेजा था।
Manish Pandey ने जड़ा था दोहरा शतक
भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) घरेलु क्रिकेट में कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अबतक अपनी टीम कर्नाटक टीम की तरफ से कई शानदार पारियां खेली हैं। जिसके चलते उन्हें कर्नाटक टीम में लगातार मौके दिए जाते हैं।
बता दें कि, साल 2017 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में मनीष पांडे ने कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हुए उत्तरप्रदेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और दोहरा शतक लगाया था। मनीष पांडे ने अपनी इस पारी में 301 गेंद का सामना किया था और 31 चौके और 2 छक्के लगाए थे। मनीष पांडे ने अपनी इस पारी से उस समय अपने ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब दिया था।
टीम इंडिया में नहीं चला सिक्का
बता दें कि, मनीष पांडे (Manish Pandey) का करियर भले ही कर्नाटक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहें हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते उन्हें बहुत जल्द ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।
मनीष पांडे को टीम इंडिया में साल 2015 में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन साल 2021 के बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वहीं, अब मनीष पांडे को टीम इंडिया में आगे मौके मिलने के बहुत ही कम चान्सेस हैं।
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर, 35 वर्षीय बल्लेबाज मनीष पांडे के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 29 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 33 की औसत से 566 रन हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है। वहीं, मनीष ने 39 टी20 मैचों में महज 126 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं।