भारतीय बल्लेबाज: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दबदबा शुरू से रहा है। जिसके चलते वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज का नाम सबसे पहले आता है। चाहे वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली हों। कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में जाने जातें हैं।
जिसमें सबसे बड़ा रोहित शर्मा का है। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हैं। जो की अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया हिला देते हैं। आज हम भी एक ऐसे ही भारतीय बल्लेबाज की बात करेंगे। जिसने महज 35 गेंदों में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।
इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा 35 गेंदों में शतक
अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेला गया था। जिसमें कर्नाटक टीम चैंपियन बनी है। विजय हजारे में युवा भारतीय बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 35 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। लिस्ट ए में यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के बीच मैच खेला गया था।
जिसमें अरुणाचल प्रदेश ने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम से अनमोलप्रीत सिंह ने बेहद ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। अनमोलप्रीत सिंह ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में नाबाद 115 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे।
आईपीएल में नहीं बीके
पंजाब टीम के स्टार बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी के बाद उनपर सभी की निगाहें हैं। अगर किसी टीम में कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो अनमोलप्रीत सिंह को बतौर रिप्लेस्मेंट टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में उन्होंने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं।
टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
घरेलु क्रिकेट में अनमोलप्रीत सिंह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिसके चलते अब उन्हें बहुत जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। क्योंकि, कई युवा खिलाड़ियों को घरेलु क्रिकेट के आधार पर टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला है। जिसके चलते अनमोलप्रीत सिंह भी जल्द टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Also Read: रणजी खेलने पहुंचे सचिन ने खेल डाली 250 रन की ऐतिहासिक पारी, गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ दौड़ाया