suryakumar yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज से पहले तैयारियों में जुट गए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी मिलते ही सूर्यकुमार यादव ((Suryakumar Yadav) ) अभी से ही टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुट गए हैं और टीम इंडिया के हेड कोच ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें खुली छूट दे रखी है।

Suryakumar Yadav ने जब खेली थी प्रचंड पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4.....सूर्यकुमार यादव ने फिर दिखाया अपना प्रचंड रूप, 151 गेंद खेल, तिहरे शतक से चूके 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म में रहते हुए 249 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने मात्र 152 गेंदों का सामना किया था। सूर्यकुमार यादव की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और पांच छक्के जड़े थे।

इस पारी की की वजह से उनकी टीम पारसी जिमखाना ने 90 ओवर की पहली पारी में 9 विकेट पर 524 रन का विशाल स्कोर बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने यह पारी मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना मैदान में एमसीए के तत्वावधान में आयोजित ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग-74वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-2022 के फाइनल में खेली थी।

Suryakumar Yadav ने इस पारी के दौरान की थी तीन बड़ी साझेदारियां

सूर्यकुमार ने 73 रनों की पारी खेलने वाले आदित्य तारे के साथ और बाद में सचिन यादव के साथ, जिन्होंने 63 रन बनाए, के साथ दो बड़ी साझेदारियां निभाई। सूर्यकुमार और तारे ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े और फिर सूर्या ने सचिन यादव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 209 रन जोड़े।  हालांकि, बाद में सूर्यकुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आतिफ अत्तरवाला की गेंद पर प्रदीप साहू के हाथों कैच आउट हो गए थे।

अब टीम इंडिया के लिए ऐसी ही पारियां खेलते हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसी ही पारियां खेलते हैं।  जब से उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई है टी20 आई क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को सिर्फ एक मैच खेलने को मिला है और उन्होंने इस मैच 8 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अपने घर पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! बाबर कप्तान, हारिस राउफ-शाहीन बाहर