6,6,6,6,6,6,4,4,4..... स्मिथ-वॉर्नर का भी गुरु निकला ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक बल्लेबाज, खेल डाली 437 रन की ऐतिहासिक पारी 1

स्टीव स्मिथ (Steve Smith): स्टीव स्मिथ (Steve Smith)और डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के इस दशक के सबसे बड़े बल्लेबाज है और उन्होंने हर जगह और हर परिस्थिति में रन बनाकर ये साबित भी किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा बल्लेबाज भी है जिसने स्मिथ और वार्नर को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में 400 रन का आकंड़ा पार किया था.

बिल पोंसफोर्ड ने बनाया इतिहास

6,6,6,6,6,6,4,4,4..... स्मिथ-वॉर्नर का भी गुरु निकला ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक बल्लेबाज, खेल डाली 437 रन की ऐतिहासिक पारी 2

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड की बात करेंगे जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 400 रन बनाये थे. दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया में शील्ड क्रिकेट में 1927/28 में क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच खेला गया था. जिसमें विक्टोरिया के ओपनिंग बल्लेलबाज बिल पोंसफोर्ड ने 621 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने 42 चौकों की मदद से 437 रन बनाये थे.

क्वींसलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने 74 रन जोड़े. लेकिन उसके बाद पोंसफोर्ड और स्टोर्क हेंड्री ने दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 306 रनों की साझेदारी की. स्टोर्क ने 129 रन का योदगान दिया. उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने पोंसफोर्ड का अच्छा सहयोग दिया।

पोंसफोर्ड ने बनाये 437 रन

6,6,6,6,6,6,4,4,4..... स्मिथ-वॉर्नर का भी गुरु निकला ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक बल्लेबाज, खेल डाली 437 रन की ऐतिहासिक पारी 3

पोंसफोर्ड ने अपनी रनों की गति को बढ़ाते हुए अपने 400 रन पूरे किये. हालाँकि वो उसके बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सकें और 437 रन बनाकर आउट हो गए. पोंसफोर्ड के आउट होते ही क्वींसलैंड की टीम भी 793 रनों पर सिमट गयी. विक्टोरिया की टीम इतने बड़े लक्ष्य के सामने बिल्कुल बिखर सी गयी और मात्र 189 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Advertisment
Advertisment

मैच का हाल

क्वींसलैंड ने विक्टोरिया को फॉलो ऑन दिया. हालाँकि दूसरी पारी में विक्टोरिया ने अच्छी लड़ाई लड़ने का प्रयास किया लेकिन वो पारी की हार को नहीं टाल सकें. सेसिल थॉम्पसन के शतक और कप्तान ली ओ कोन्नोर के अर्धशतक की बदौलत विक्टोरिया ने दूसरी पारी में 407 रन बनाये, लेकिन उनकी टीम को पारी और 127 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी कर रहा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं करेगा अपने देश का प्रतिनिधित्व