6,6,6,6,6,6,4,4,4....Travis Head again did a big feat, breaking all the records and playing an inning of 230 runs in ODI cricket.

ट्रेविस हेड (Travis Head): ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का पिछले 2 साल से बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते मौजूदा समय से सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ो में हेड का नाम शुमार है। हेड अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए थे। जबकि अब इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले 5 वनडे मैचों की सीरीज में हेड के बल्ले की धमक देखने को मिलेगी।

क्योंकि, ट्रेविस हेड (Travis Head) अब वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। जबकि आज हम उनके द्वारा खेली गई एक तूफानी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए 230 रन बना दिए थे।

Advertisment
Advertisment

Travis Head ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने फिर किया बड़ा कारनामा, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वनडे क्रिकेट में खेली 230 रन की पारी 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने साल 2021 में खेले गए मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। बता दें कि, बारिश के चलते 50 ओवर की जगह यह मुकाबला 48 ओवर का हुआ था और पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने 48 ओवर में 391 रन बनाए थे। साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान ट्रेविस हेड ने महज 127 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 230 रन बनाए थे। हेड की यह आतिशी पारी अभी भी कंगारू फैंस के जहन में जिंदा है।

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने फिर किया बड़ा कारनामा, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए वनडे क्रिकेट में खेली 230 रन की पारी 2

वर्ल्ड कप 2023 में भी मचाया था धमाल

भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन बनी थी। हालांकि, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी टीम को हराना बहुत मुश्किल था। लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

हेड ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में महज 120 गेंदों में 137 रन बनाए थे। जबकि अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। हेड की इस शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का विजेता बना दिया था।

शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

बता दें कि, ट्रेविस हेड का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 2016 में हुआ था। अबतक उन्होंने कंगारू टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल लिया है। हेड ने 49 टेस्ट मैचों में 41 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक शामिल है। जबकि ट्रेविस हेड ने 65 वनडे मैचों में 41 की औसत से 2397 रन बनाए हैं। वहीं, ट्रेविस हेड ने 38 टी20 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 1093 रन बनाए हैं।

Also Read: वापसी के ख्वाब देखते रह जाएंगे मोहम्मद शमी और टीम इंडिया से बाहर करवा जाएगा गंभीर का चेला, बॉर्डर गावस्कर में करेगा डेब्यू