6,6,6,6,6,6,4,4,4.... Travis Head created havoc in ODI also, played a historic inning of 230 runs, hit a flurry of sixes.

ट्रेविस हेड (Travis Head): ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपने दम पर ही अपनी टीम को न जाने कितने मैच जीता रखे है. पिछले कुछ समय से जब से उन्होंने कमबैक किया है तब से ही उन्होंने गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ है. उनको आउट करना काफी मुश्किल हो रहा है. वो जब तक क्रीज़ पर रहते है तब तक कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ से मैच दूर नहीं जाता है. ट्रेविस हेड को पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभा चुके है.

Travis Head ने लगाया था तूफानी दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने वनडे में भी मचाया कोहराम, 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी, छक्कों की लगाई झड़ी 1

इस आर्टिकल में हम ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई थी. हेड ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान दोहरा शतक लगाया था. हेड ने इस पारी में 127 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 28 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 230 रन बनाये थे. इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 का था. हेड ने अपनी इस तूफानी पारी में 36 गेंदों में 160 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने वनडे में भी मचाया कोहराम, 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी, छक्कों की लगाई झड़ी 2

हेड के दोहरे और सैम की शानदार पारी के चलते साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ सा स्कोर

दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग में शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच साल 2022 में खेला गया था. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेड के दोहरे शतक और जेक वेदाराल्ड ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाये थे. हालाँकि जेक शतक लगाने से महज 3 रनों से चूक गए थे. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाये थे.

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत

क्वींसलैंड के लिए इस स्कोर का पीछा करना काफी मुश्किल था. क्वीन्सलेंड के ओपनिंग बल्लेबाज सैम हैज़लेट ने भी अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी. सैम ने 93 रन बनाये थे और वो भी शतक लगाने से चूक गए थे. अंत में माइकल नीसर ने तेज तर्रार अर्धशतक लगाया था लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकें और उनकी टीम 312 रनों पर ढेर हो गयी. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 67 रनों से जीत लिया था.

Also Read: LIVE कमेंट्री में सुरेश रैना ने किया सचिन तेंदुलकर का अपमान, उनकी जगह इस बल्लेबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ ओपनर