6,6,6,6,6,6,4,4,4..... Travis Head had come to play domestic ODI, even there India understood the opposition team and scored a double century of 230 runs

Travis Head: बीते एक दो साल से ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) भारतीय क्रिकेट टीम के अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं। हेड ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 1724 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़ा है। इस समय वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं।

मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 पारियों में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं और वह अभी अंतिम दो मैचों में भारत की और अधिक कुटाई करते दिखाई देंगे। हालांकि हम इस आर्टिकल के जरिए उनके बल्ले से निकली एक ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने विरोधी टीम को भारत समझकर 230 रन बना डाले।

इस टीम के खिलाफ Travis Head ने बनाए 230 रन

Travis Head 230

दरअसल, ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जिस टीम के खिलाफ 230 रनों की पारी खेली है वह कोई और टीम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम क्वींसलैंड है। उन्होंने यह कारनामा साल 2021 मार्श कप के दौरान किया था। हेड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ लिस्ट ए मैच में 127 गेंदों में 230 रनों की पारी खेली थी।

इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.10 का रहा था। उनकी पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाने का कारनामा किया था।

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 391 रन

South Aust vs Queensland

क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में बारिश की वजह से 50 ओवर्स को घटाकर 48 ओवर कर दिया गया था। इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में DLS मेथड के जरिए क्वींसलैंड की टीम को 44 ओवर्स में 380 रनों का टारगेट मिला था, जिसे वह चेस नहीं कर सकी और मुकाबला हार गई।

क्वींसलैंड की टीम को मिली थी हार

380 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम पुरे 44 ओवर ही नहीं खेल सकी और 40.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान क्वींसलैंड की टीम ने 312 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बदौलत ट्रेविस हेड की टीम ने 67 रन से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. लेडी सहवाग शेफाली वर्मा का कोहराम, उड़ाए 22 चौके 11 छक्के, वनडे में खेल डाली 197 रन की तूफानी पारी