6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने वनडे में खेल डाली ऐतिहासिक पारी, 120 गेंदों पर ठोक डाले 202 रन, जड़े 20 चौके 12 छक्के 1

ट्रैविस हेड (Travis Head): वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन उससे से भी ज्यादा मुश्किल चेस करते हुए दोहरा शतक मारना है। लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसी ही पारी की बात करेंगे जिसमें ट्रैविस हेड (Travis Head) ने लिस्ट ए मैच में रनों का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था। आज तक लिस्ट करियर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दो ही दोहरे शतक लगे है। जिसमें दूसरा शतक ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 2023 के वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जड़ा था।

मार्श और बैंक्रॉफ्ट ने जड़ें शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने वनडे में खेल डाली ऐतिहासिक पारी, 120 गेंदों पर ठोक डाले 202 रन, जड़े 20 चौके 12 छक्के 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच की बात करें, तो ये मैच शेफील्ड शील्ड में 2015 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जिसमें साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। कैमेरॉन बैंक्रॉफ्ट और शॉन मार्श ने फ्लैट पिच का जमकर फायदा उठाया और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगायी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 ओवर में 216 रन जोड़े। इस अपर्टनर्शिप में शॉन मार्श शतक मारने के बाद आउट हो गए लेकिन बैंक्रॉफ्ट दूसरी छोर पर ठीके रहे और उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेल डाली।

बैंक्रॉफ्ट ने जड़ें 176 रन

बैंक्रॉफ्ट ने 155 गेंदों में 176 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 8 छक्के जड़ें। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने सपाट पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए 50 ओवरों में 350 रन जड़ दिए। साउथ ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए लेकिन टॉम अंद्रेव्स ने 66 रन देकर 2 विकेट लिए। 351 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी ख़राब रही और उन्होंने दो विकेट मात्र 24 रनों में गवां दिए।

उसके बाद शुरू होता है ‘द ट्राविस हेड शो।’ ट्रैविस हेड ने फर्गूसन के साथ न सिर्फ टीम को संवारा बल्कि अपना आक्रामक खेल भी शुरू कर दिया। हेड ने शुरुआत में जोखिम लिया लेकिन एक बार सेट होने के बाद कोई भी गेंदबाज उनको परेशान करने में सफल नहीं हो रहा था। उन्होंने फर्गूसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 278 रनों की साझेदारी की।

Travis Head शो के चलते साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... ट्रेविस हेड ने वनडे में खेल डाली ऐतिहासिक पारी, 120 गेंदों पर ठोक डाले 202 रन, जड़े 20 चौके 12 छक्के 3

Advertisment
Advertisment

ट्रैविस हेड ने मात्र 74 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। उसके बाद हेड ने और गति पकड़ी और मात्र 117 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। इस पारी में हेड ने 20 चौके और 12 छाकेक लगाए। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंद शेष रहते स्कोर चेस कर लिया। हेड को नाबाद 202 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ थे मैच दिया गया।

Also Read: कोच गंभीर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, तीसरे टेस्ट मैच से पहले 3 अहम खिलाड़ी चोटिल, नहीं खेलेंगे अब मैच