AB de Villiers: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई बार क्रिकेट जगत में अपने बल्ले का दम दिखा कर तहलका मचाया है। अक्सर कई लोग उन्हें केवल वाइट बॉल का प्लेयर समझते हैं।
लेकिन वह टेस्ट के भी सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई बार ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बल्ले से निकली एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 278 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ AB de Villiers ने खेली थी 278 रन की पारी
बता दें कि हम एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बल्ले से निकली जिस टेस्ट पारी की बात कर रहे हैं वह साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। डिविलियर्स ने साल 2010 में शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 418 गेंदों में 278 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी के दौरान 23 चौके और 6 छक्के भी जड़े थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 584 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।
पहली पारी में अफ्रीका ने बनाए थे 584/9 रन
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 584 रन बनाए थे। अफ्रीका ने 584 रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया था और पाकिस्तान को बैटिंग के लिए बुला लिया था। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर कुल 434 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी अफ्रीका ने ठीक ठाक बैटिंग की और 203 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।
दूसरी पारी में अफ्रीका ने फिर से कर दिया था पारी को घोषित
साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में भी ठीक ठाक बल्लेबाजी की और 5 विकटों के नुकसान पर 203 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम को 354 रनों का टारगेट मिला। पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और खेल खत्म होने तक 153/3 रन बनाए। इसके चलते मैच ड्रा रहा।