रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने बेहद ही शानदार पारी खेली थी। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
जबकि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेलेगी। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा रणजी ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया है। जिसके चलते आज हम रोहित की एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ तिहरा शतक लगाया था।
Rohit Sharma ने जड़ा था तिहरा शतक
आपको बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) घरेलु क्रिकेट में मुंबई टीम की तरफ से खेलते हैं। हालांकि, अब उन्हें घरेलु क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा जाता है। लेकिन रोहित शर्मा ने साल 2009 में रणजी ट्रॉफी में एक बेहद ही तूफानी पारी खेली थी और तिहरा शतक लगाया था। दरअसल, हम बात कर रहें हैं मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 322 गेंदों में नाबाद 309 रन बनाए थे।
रोहित ने अपनी पारी में 38 चौके और 4 छक्के लगाए थे। बता दें कि, रोहित शर्मा का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेस्ट स्कोर है। जिसके चलते इस पारी को खेलकर रोहित ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मैच रहा था ड्रा
रणजी ट्रॉफी 2009 में खेले गए मुंबई और गुजरात के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम 648 रन बनाने में सफल रही थी। जबकि इसके जवाब में गुजरात टीम पहली पारी में 502 रन बनाने में सफल रही थी। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में सफल रही थी। लेकिन इसके बाद यह मुकाबला ड्रा घोषित कर दिया गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रोहित
बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित का पिछले कुछ साल से टेस्ट फॉर्मेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित से सभी फैंस को उम्मीद रहेगी कि, उनका बल्ला जमकर बोले और टीम इंडिया को कप्तान जीत दिला सके।