6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 47 fours, 4 sixes, KL Rahul recruited bowlers in Ranji, played such a big innings on 448 balls.

केएल राहुल (KL Rahul): 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कानपुर के मैदान पर होना है। बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी घरेलु क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।

जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम शामिल है। राहुल को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए चुना गया है। वहीं, आज हम बात करेंगे स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की एक बेहद ही शानदार पारी की। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों का भर्ता बना दिया था और तिहरा शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने जड़ा था तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 47 चौके 4 छक्के, केएल राहुल ने रणजी में गेंदबाजों को बनाया भर्ता, 448 गेंदों पर खेल डाली इतनी बड़ी पारी 1

भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) घरेलु क्रिकेट में कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हैं। जिसके चलते उन्होंने साल 2015 में रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में बेहद ही बेहतरीन पारी खेली थी। उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 448 गेंदों का सामना किया था और 337 रन बनाए थे।

राहुल ने अपनी पारी में 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे। जिसके चलते कर्नाटक टीम पहली पारी में 719 रन बनाने में सफल रही थी। केएल राहुल की यह पारी रणजी ट्रॉफी की बेस्ट पारी में से एक हैं।

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 47 चौके 4 छक्के, केएल राहुल ने रणजी में गेंदबाजों को बनाया भर्ता, 448 गेंदों पर खेल डाली इतनी बड़ी पारी 2

Advertisment
Advertisment

साल 2014 में हुआ था डेब्यू

आपको बता दें कि, 32 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) का टीम इंडिया में डेब्यू साल 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो गया था। राहुल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था। राहुल का अबतक टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। जबकि राहुल ने कर्नाटक की तरफ से भी घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खेलते आ सकतें हैं नजर

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। लेकिन अब राहुल बांग्लादेश सीरीज से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करते दिख सकते हैं। क्योंकि, राहुल का टेस्ट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। जिसके चलते उन्हें फिर से मौका दिया जा सकता है। राहुल अबतक 50 टेस्ट मैचों में 2863 रन बना चुकें हैं और राहुल के नाम 8 शतक हैं।

Also Read: घर में घुसकर इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, नए कप्तान के साथ इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका