6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... Prithvi Shaw, who went unsold in the IPL auction, came as a storm, played the bat like this and bowled a historic inning of 379 runs.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक है. वो जब भी लय में होते है तब उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है. उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली है जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी है.

पृथ्वी शॉ ने अपने छोटे से करियर में कई ऐसी पारियां खेली है जो उनके टैलेंट को बखूभी दर्शाती है लेकिन उनके खेल में ध्यान न देने की वजह से उन्हें इस आईपीएल निराशा हाथ लगी है.

Advertisment
Advertisment

IPL में अनसोल्ड रह गए Prithvi Shaw 

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... IPL नीलामी में अन्सोल्ड हुए पृथ्वी शॉ का आया तूफ़ान, ऐसे गरजा बल्ला खेल डाली पूरी 379 रन की ऐतिहासिक पारी 1

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है जबकि कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ आयी है. कई बड़े खिलाड़ी इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को करोड़पति बनने का मौका मिला है. टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को इस बार के आईपीएल में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी और वो पहली बार अनसोल्ड रह गए है.

Prithvi Shaw की तूफानी पारी

इस आर्टिकल में हम पृथ्वी शॉ की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. पृथ्वी शॉ ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 383 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के की बदौलत 379 रन बनाये थे. शॉ ने बाउंड्री की मदद से 220 रन बनाये थे.

रहाणे और Prithvi Shaw की मैराथन साझेदारी

दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में मुंबई और असम के बीच खेला गया था. जिसमें पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत मुंबई ने पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया. रहाणे दोहरा शतक जड़ने से 9 रन से चूक गए और उन्होंने 191 रन बनाये जिसकी बदौलत मुंबई ने 4 विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित किया था.

Advertisment
Advertisment

मुंबई की बड़ी जीत

असम के अधिकतर बल्लेबाजों को पहली पारी में शुरुआत तो मिली लेकिन उनमे से कोई भी बल्लेबाज उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया जिसकी वजह से असम की टीम पहली पारी में 370 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई ने असम को फॉलो ऑन दिया जिसमें असम के बल्लेबाजों ने और ख़राब प्रदर्शन किया और मात्र 189 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई ने ये मैच पारी और 128 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... IPL नीलामी में अन्सोल्ड हुए पृथ्वी शॉ का आया तूफ़ान, ऐसे गरजा बल्ला खेल डाली पूरी 379 रन की ऐतिहासिक पारी 2

Also Read: 3 कारण क्यों IPL 2025 की नीलामी में अन्सोल्ड हो गए पृथ्वी शॉ, इन्ही वजह से बल्लेबाज के नाम पर ऑक्शन में पसर गया था मातम