6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. Rohit Sharma created history in Ranji, breaking all records and scored 176 runs in 42 balls.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दशक में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को न जानें कितने मैच जिताये है. रोहित शर्मा जिस भी मैच में चलते है उस मैच में टीम इंडिया का जीतना लगभग तय होता है. रोहित ने जिस तरीके से इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की थी उसको देखकर सब हैरान हो गए थे. टीम इंडिया का 11 सालों का ट्रॉफी जीत का सपना पूरा करने में रोहित शर्मा ने एहम भूमिका निभाई थी.

Rohit Sharma ने खेली विस्फोटक पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रोहित शर्मा ने रणजी में रचा इतिहास, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42 गेंदों पर ठोके डाले 176 रन 1

Advertisment
Advertisment

रोहित ने जब से 2019 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है तब से उन्होंने बतौर ओपनर काफी शानदार बल्लेबाजी की है और लगभग हर परिस्थितियों में अपने आप को साबित भी किया है. इस आर्टिकल में हम रोहित की ऐसी ही पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. दरअसल ये मैच मुंबई और गुजरात के बीच साल 2009 में रणजी ट्रॉफी में खेला गया था.

जिसमें रोहित शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी अंदाज से सभी को हैरान कर दिया था. रोहित ने इस मैच में 458 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिसमें उन्होंने 322 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और 4 छक्के की मदद से 309 रन बनाये थे. रोहित ने इस मैच में चौकों और छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 176 रन ठोक डाले थे.

मुंबई ने बनाया पहाड़ सा लक्ष्य

गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जो उन्हें बहुत भारी पड़ा था. मुंबई के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने का पूरा फायदा उठाया और सुशांत मराठे के शतक और रोहित शर्मा के तिहरे शतक की बदलत मुंबई की टीम ने 648 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. गुजरात की टीम इतने बड़े लक्ष्य के सामने भी नहीं डगमगाई.

ड्रा रहा मैच

गुजरात की तरफ से पार्थिव पटेल और भाविक ठाकेर ने शतक लगाए जिसकी बदौलत गुजरात ने 502 रन बनाये। हालाँकि अभी भी वो मुंबई के स्कोर से 146 रन पीछे थी. मुंबई ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत की और 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे. हालाँकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका और अंततः मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

Advertisment
Advertisment

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रोहित शर्मा ने रणजी में रचा इतिहास, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42 गेंदों पर ठोके डाले 176 रन 2

Also Read: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, अगरकर ने केएल राहुल को निकालकर गंभीर के दुश्मन की कराई वापसी