6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... This Indian batsman stayed at the crease for 964 minutes in Ranji, batted for 3 days, scored so many runs

भारतीय बल्लेबाज: क्रिकेट हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल रहा है। जिसके चलते यह खेल भारत में नहीं बल्कि पुरे विश्व में देखा जाता है। क्रिकेट की शुरुआत भले ही भारत देश से नहीं हुई हो। लेकिन अबतक भारत ने क्रिकेट में कई महान खिलाड़ी दिए हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेल से सभी को हैरान किया और दीवाना बना दिया।

जबकि अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड है जो की भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। जबकि आज हम भी इस लेख में एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज की बात करेंगे। जिसने घरेलु क्रिकेट में सारे रिकार्ड्स को ध्वस्त करते हुए करीब 3 दिन बल्लेबाजी की। जबकि इस भारतीय बल्लेबाज ने कुल 964 मिनट बल्लेबाजी की और तिहरा शतक लगाया।

Advertisment
Advertisment

इस भारतीय बल्लेबाज ने की 964 मिनट बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी में 964 मिनट तक क्रीज पर टिक गया ये भारतीय बल्लेबाज, 3 दिन की बल्लेबाजी, ठोके इतने रन 1

भारतीय घरेलु क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया है। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2016 में गुजरात और ओडिशा के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तिहरा शतक लगाया।

समित गोहेल पहली पारी में महज 4 रन ही बना पाए। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 964 मिनट बल्लेबाजी करके रिकार्ड बना दिया। समित गोहेल ने दूसरी पारी में 723 गेदों का सामना किया और उन्होंने 359 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 45 चौके और 1 छक्का लगाया।

मैच रहा था ड्रॉ

बात करें अगर, गुजरात और ओडिशा के बीच खेले गए मुकाबले की तो पहली पारी में गुजरात टीम 263 रन बना पाई थी। जबकि ओडिशा पहली पारी में मात्र 199 रनों पर ही सिमट गई। लेकिन गुजरात टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और 641 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

जबकि ओडिशा टीम दूसरी पारी में 81 रन बनाई और मैच इसके बाद ड्रॉ पर खत्म हो गया। लेकिन यह क्वार्टरफाइनल था। जिसके चलते गुजरात टीम को पहली पारी में बढ़त के चलते विजेता घोषित कर दिया गया। वहीं, इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके

समित गोहेल का करियर

बता दें कि, गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है। समित गोहेल ने अबतक 58 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 5 शतक की मदद से 3211 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 13 लिस्ट ए मैचों में 43 की औसत से 481 रन बनाए हैं।

Also Read: IND vs SA: अभिषेक-संजू ओपनर, चहल-ईशान की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल