Shafali Verma: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी (Senior Women’s One Day Trophy) में बीते दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की महिला टीम का सामना बंगाल की महिला टीम के बीच हुआ था। इस दौरान काफी कुछ देखने को मिला।
हरियाणा की महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 197 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वहीं बंगाल की टीम ने 390 रन चेस कर इतिहास रच दिया। तो आइए इस ऐतिहासिक मैच के बारे में बारीकी से जानते हैं।
सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी में दिखा गजब का प्रदर्शन
सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी 2024 (Senior Women’s One Day Trophy 2024) के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की महिला टीम का सामना बंगाल की महिला टीम से हुआ था। इस दौरान हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे।
इस दौरान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 197 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जोकि उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक है। हालांकि उनकी यह पारी बेकार चली गई। चूंकि बंगाल की टीम ने यह मैच बड़े ही आसानी से जीत लिया।
बंगाल की टीम ने जीता मैच
हरियाणा और बंगाल के बीच हुए मुकाबले में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 115 गेंदों में 22 चौके और 11 छक्के की मदद से अपनी टीम का स्कोर 389 रन तक पहुंचाया। लेकिन इसके बावजूद बंगाल की टीम जीत गई। बंगाल की टीम ने 5 गेंद रहते ही 5 विकटों से मुकाबला जीत लिया। इस दौरान बंगाल की ओर से तनुश्री सरकार ने सबसे अधिक 113 रन बनाए।
तनुश्री सरकार को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड
इस मुकाबले की प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं तनुश्री सरकार जिन्होंने न केवल रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में भी विकेट लिए। उन्होंने 83 गेंदों पर 113 रन बनाने के साथ ही साथ गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट भी लिए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि यह टीम सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन करेगी। बताते चलें कि बंगाल की टीम 27 दिसंबर को रेलवे वूमेन टीम के साथ सेमीफाइनल खेलते दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, 2 मैच विनर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन