6,6,6,6,6,6,6..... 12 fours, 9 sixes, Harshit Rana shone with the bat and not the ball in the Duleep Trophy, scored a historic century.

हर्षित राणा (Harshit Rana): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 280 रनों से जीत मिली थी। जिसके चलते इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है।

जबकि अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। आज हम बात करेंगे युवा खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) की। जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से धमाल मचाया है और 12 चौके-9 छक्के की मदद से तूफानी शतक ठोका है।

Advertisment
Advertisment

Harshit Rana ने ठोका शतक

6,6,6,6,6,6,6..... 12 चौके 9 छक्के, दलीप ट्रॉफी में गेंद नहीं बल्ले से चमके हर्षित राणा, ठोक डाला ऐतिहासिक शतक 1

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) में हर्षित राणा ने नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेले गए मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था।

हर्षित ने महज 86 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 122 रन बनाए थे। अपनी पारी में हर्षित राणा ने 12 चौके और 9 छक्के लगाए थे। हर्षित राणा ने अपनी इस पारी में बेहद ही आक्रामक बल्लेबाजी की थी। जबकि उनका यह फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में पहला शतक भी था।

बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है डेब्यू का मौका

बता दें कि, आईपीएल 2024 में हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला था। लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज में हर्षित राणा को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है। जबकि उन्हें डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सभी सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है।

हर्षित राणा का क्रिकेट करियर

बता दें कि, हर्षित राणा का क्रिकेट करियर अभी घरेलु क्रिकेट में अच्छा रहा है। क्योंकि, उन्होंने 9 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले में 41 की औसत से 410 रन बनाए हैं। जबकि इतने ही मैच में हर्षित राणा ने 36 विकेट हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 22 विकेट हैं। टी20 में उनके नाम 25 मैच में 28 विकेट हैं।

Also Read: जडेजा ने कोहली-सचिन को छोड़ा पीछे, कुंबले-मुरली भी पिछड़े, 147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर