6,6,6,6,6,6,6….. 12 चौके 9 छक्के, ऑस्ट्रेलिया गए हर्षित राणा गेंद नहीं बल्ले से चमके, ठोक डाला ऐतिहासिक शतक 1

Harshit Rana: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से सभी को मोहित करने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) इस समय इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया में कमाल करने की तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें हर्षित भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि इस सीरीज के आगज से पहले ही वह चर्चाओं में आ गए हैं। हालांकि इस बार वह गेंदबाजी से कहर ढाने के लिए नहीं बल्कि बल्ले से कमाल करने के लिए चर्चाओं में आए हैं। तो आइए उनके इस कमाल की पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

बल्ले से कमाल दिखा चर्चाओं में आए Harshit Rana

Harshit Rana 122

बता दें कि इंडियन टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें केवल अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलने की बात कही जा रही है, ताकि टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत सके। लेकिन मुकाबले से पहले ही हर्षित राणा (Harshit Rana) को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चूंकि वह गेंद के साथ ही साथ बल्ले से भी कमाल करने का दम रखते हैं। इसी वजह से हर्षित राणा के बल्ले से निकले दमदार शतक की चर्चा चल रही है।

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने साल 2023 दलीप ट्रॉफी में नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच हुए मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इस दौरान हर्षित ने 12 चौके 9 छक्के लगाए थे।

हर्षित राणा ने लगाए थे 12 चौके और 9 छक्के

नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच हुए मुकाबले में नार्थ जोन की ओर से खेलते हुए पहली पारी में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 86 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 12 चौके 9 छक्के भी जड़े थे।

Advertisment
Advertisment

यह उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बेस्ट पारी है और यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग की जा रही है। मालूम हो कि उनकी ओर अन्य खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की वजह से नॉर्थ जोन ने 511 रनों से जीत हासिल की थी।

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

Harshit Rana 122

नार्थ जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच हुए मुकाबले में नार्थ जोन ने पहली पारी में 540/8 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था, जिसके बाद नार्थ ईस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रन बनाए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में भी नार्थ जोन ने 259/6 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और नार्थ ईस्ट जोन को 666 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए नार्थ ईस्ट जोन ने सिर्फ 154 रन बनाए और 511 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. 8 चौके 7 छक्के, टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने जड़ा तूफानी शतक, खेल डाली इतने रनों की तूफानी पारी