Vaibhav Suryavanshi: इमर्जिंग एशिया कप 2025 (Emerging Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसने सेमीफाइनल तक के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि वहां उसे खराब प्रदर्शन की वजह से हार का सामना करना पड़ा और इन सभी मैचों में जिस खिलाड़ी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया वह थे वैभव सूर्यवंशी।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस टूर्नामेंट में इंडिया के टॉप रन स्कोर रहे। उन्होंने चार मैचों में 239 रन बना डाले। उनके इन रनों की खास बात यह थी कि सभी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा। इस बीच उन्होंने 20 चौके और कुल 22 छक्के जड़े। तो आइए उनके हर एक मैच के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
शतक के साथ Vaibhav Suryavanshi ने की थी शुरुआत

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इमर्जिंग एशिया कप 2025 में अपने आगमन का ऐलान शतक के साथ किया था। टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच यूएई से हुआ था और इस दौरान यूएई के खिलाफ उन्होंने 144 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 42 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने अपना शतक महज 32 गेंदों में कंप्लीट कर लिया था, जो की एक रिकॉर्ड है।
42 balls. 144 runs. Vaibhav Suryavanshi, take a bow 👏
At 14 years and 232 days, he’s now the youngest to hit a hundred for a men’s national representative side, and his strike rate of 324.85 is the fourth-highest for any men’s T20 hundred ⚡ pic.twitter.com/YwQeY9OHi8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 14, 2025
पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ा
यूएई की जमकर कुटाई करने के बाद अगले मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी ठीक-ठाक कुटाई की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी डेढ़ सौ से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। हालांकि उस दौरान कोई अन्य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया, जिसके वजह से इंडिया को मैच हारना पड़ा।
A promising India ‘A’ debut for this boy 💗 pic.twitter.com/HGTbSwEdww
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 22, 2025
थर्ड मैच में रहे पूरी तरह फ्लॉप
इमर्जिंग एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का तीसरा मैच ओमान से हुआ। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए और उनके बल्ले से महज 12 रनों की पारी देखने को मिली। हालांकि इंडिया ने उस मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बांग्लादेश के खिलाफ भी बनाए 38 रन
सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 15 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट ढाई सौ से ज्यादा का रहा। उनके अलावा कई अन्य बल्लेबाजों ने भी रन बनाए। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही कम था, जिस वजह से इंडिया वह मुकाबला हार गई।