Baby AB: एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) क्रिकेट की दुनिया के वह बल्लेबाज हैं, जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उनकी बल्लेबाजी इतनी बेहतरीन थी कि सभी ने उन्हें एलियन कहना चालू कर दिया और उन्हीं के नक्शे कदमों पर छोटा एबी निकल पड़ा है, जिसे लोग बेबी एबी (Baby AB) भी कहते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बेबी एबी (Baby AB) के बल्ले से निकले एक ऐसे ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उसने 57 गेंदों पर 162 रन बना दिए हैं।
टी20 क्रिकेट में Baby AB का कोहराम
बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को बेबी एबी (Baby AB) नाम से बुलाया जाता है और उन्होंने साल 2022 में साउथ अफ्रीका की डोमेस्टिक टी20 लीग CSA T20 Challenge में 57 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के जड़े थे।
इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 284 का था और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 271 रन बनाए थे। डेवाल्ड ब्रेविस ने यह कारनामा टाइटंस की ओर से खेलते हुए किया था और उनकी टीम ने अंत में 41 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
टी20 में रच दिया था इतिहास
डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 रन की पारी खेलने के साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अपना नाम तीसरे स्थान पर दर्ज करवा लिया था। मालूम हो कि उनसे ऊपर क्रिस गेल 175 और एरोन फिंच 172 रन की पारी खेल कर कब्जा जमाए बैठे हैं।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
टाइटंस और नाइट्स के बीच हुए मुकाबले में नाइट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 271 रन बना डाले थे और नाइट्स को 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान टाइटंस की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 और जीवेशन पिल्लै ने 52 रन की पारी खेली थी।
वहीं नाइट्स की ओर से मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएत्ज़ी और ऑब्रे स्वानपेल -एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे। नाइट्स की टीम ने 272 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत काफी बेहतरीन की थी। लेकिन समय-समय पर विकेट गंवाते रहने की वजह से यह टीम सिर्फ 230/9 रन पर ही पहुंच सकी थी और 41 रनों से मुकाबला गंवा दिया था। इस दौरान इसके ओपनर गिहान क्लोएट ने सबसे अधिक 51 रन बनाए थे। टाइटंस की ओर से नील ब्रांड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 10 चौके 16 छक्के, Aaron Finch ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, अकेले टी20 में खेली 172 रन की पारी