6,6,6,6,6,6,6.... 18 fours, 10 sixes, Fakhar Zaman's storm against Africa, scored 193 runs in the ODI match.

फखर ज़मान (Fakhar Zaman): फखर ज़मान (Fakhar Zaman) पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे है, जिसके कारण वो टीम से ड्राप चल रहे है. उन्होंने बाबर आज़म के ड्राप होने पर उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था जिसके बाद पीसीबी उनसे खफा हो गयी थी और उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था. फखर ज़मान पाकिस्तान के उस चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो अगर कुछ ओवर खेल जाते है तो मैच अपनी टीम के पक्ष में कर देते है.

Fakhar Zaman ने खेली थी शानदार पारी

6,6,6,6,6,6,6.... 18 चौके 10 छक्के, फखर जमान की अफ्रीका के खिलाफ आंधी, ODI मुकाबले में जड़ डाले 193 रन 1

इस आर्टिकल में हम फखर ज़मान की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. फखर ने इस मैच में 224 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 155 गेंदे खेली थी और 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 193 रन बनाए थे. इस पारी में फखर का स्ट्राइक रेट 124.51 का था. इस पारी में फखर ने 132 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

साउथ अफ्रीका ने बनाया था विशाल स्कोर

दरअसल ये मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2021 में खेला गया था. जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी. साउथ अफ्रीका के टॉप 5 बल्लेबाजों में से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था. कप्तान तेम्बा बावुमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 102 गेंदों में 92 रन बनाये थे.

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था. पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

फखर की एकतरफी फाइट

पाकिस्तान के लिए बड़ा स्कोर का पीछा करना मुश्किल था. लेकिन उनकी शुरुआत ख़राब रही थी. हालाँकि फखर ज़मान एक छोर पर जमे हुए थे लेकिन कोई भी दूसरी छोर से उनका साथ नहीं दे रहा था. फखर अकेले दम पर पाकिस्तानी टीम को मैच में बनाये हुए थे. फखर का इस मैच में इम्पैक्ट इसी बात से समझा जा सकता है कि उनके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बाबर आज़म ने 31 रन बनाया था.

पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत दर्ज सकती थी और फखर ज़मान भी पहले खिलाड़ी बन सकते थे जिन्होंने चेस करते समय दोहरा शतक मारा हो. लेकिन वो रनआउट हो गए थे जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 324 रन ही बना सकी. और अफ्रीका ने ये मैच 17 रनों से जीत लिया था.

6,6,6,6,6,6,6.... 18 चौके 10 छक्के, फखर जमान की अफ्रीका के खिलाफ आंधी, ODI मुकाबले में जड़ डाले 193 रन 2

Also Read: इंग्लैंड के साथ घर पर 5 टी20 खेलने को तैयार हैं ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! CSK प्लेयर नजरंदाज, तो MI के 4 खिलाड़ी