6,6,6,6,6,6,6..... 18 year old batsman from Nepal did wonders, scored a century in just 34 balls, played a charismatic inning of 137 runs.

(नेपाल): नेपाल की टीम पिछले कई सालों में क्रिकेट में खूब तरक्की करने में सफल रही है. नेपाल में क्रिकेट को लोग बहुत पसंद भी करते है. जिसकी वजह से वहां पर अच्छे खिलाड़ी आ रहे है और अब वहां पर क्रिकेट लीग भी शुरू हो गई है. जिसमें भारत के कुछ सुपरस्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते है.

नेपाल में क्रिकेट के टैलेंट की बात इसी बात से समझी जा सकती है कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल के बल्लेबाज ने इस मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम पर है.

Advertisment
Advertisment

नेपाल के कुशल मल्ला की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,6..... नेपाल के 18 साल के बल्लेबाज ने किया कमाल, जड़ा मात्र 34 गेंद पर शतक, खेली 137 रन की करिश्माई पारी 1

इस आर्टिकल में हम नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला की तूफानी पारी के बारे में जानेंगे. कुशल ने इस पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में कुशल का स्ट्राइक रेट 274 का था. कुशल ने केवल बाउंड्री से 20 गेंदों में 104 रन बनाये थे.

दरअसल ये मैच चीन में हुए एशियन गेम्स में मंगोलीया और नेपाल के बीच खेला गया था. जिसमें मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और मंगोलिया के गेंदबाज लगातार मैच पर पकड़ बनाये हुए थे. लेकिन जैसे ही कुशल मल्ला बल्लेबाजी के उन्होंने मंगोलियाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगड़कर रख दिया.

नेपाल के दीपेंद्र सिंह आईरे ने लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

कुशल का साथ उनके कप्तान रोहित ने बखूबी निभाया। कुशल ने मात्र 34 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वो जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दिन ऐसा लग रहा था कि वो दोहरा शतक भी लगा सकते है. हालाँकि वो 50 गेंदों में 137 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मंगोलिया के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली. क्योंकि दीपेंद्र सिंह आईरे ने अंत में सबसे तेज पचासा मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

नेपाल की बड़ी जीत

उन्होंने न सिर्फ 9 गेंदों में पचासा पूरा किया बल्कि 6 गेंदों में 6 छक्के भी जड़ दिए. जिसकी बदौलत नेपाल ने 314 रन बनाये. मंगोलिया की टीम इस मैच में ख़राब प्रदर्शन किया. मंगोलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी नजर नहीं आ रही थी. मंगोलिया की टीम मात्र 41 रनों पर ऑलआउट हो गई. नेपाल ने ये मैच 273 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6,6,6..... नेपाल के 18 साल के बल्लेबाज ने किया कमाल, जड़ा मात्र 34 गेंद पर शतक, खेली 137 रन की करिश्माई पारी 2

Also Read: 6,6,6,6,6….. योगराज सिंह की भविष्वाणी हुई सच, कोयला ही निकले अर्जुन, श्रेयस अय्यर ने मार-मारकर 4 ओवर में ही खत्म कर डाला करियर