6666666-19-fours-7-sixes-anonymous-manish-pandey-shines-in-duleep-trophy-hits-stormy-218-runs

मनीष पांडे (Manish Pandey): 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज होना है। इस बार दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम है। लेकिन आज हम टैलेंटेड खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) की बात करेंगे।

जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने के उतने मौके नहीं मिले। जबकि अब इस खिलाड़ी को आईपीएल में भी बहुत कम मौके मिलते हैं। लेकिन आज हम मनीष पांडे के द्वारा खेली गई दिलीप ट्रॉफी की 218 रनों की तूफानी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।

Manish Pandey ने बनाया दोहरा शतक 6,6,6,6,6,6,6... 19 चौके, 7 छक्के, दलीप ट्रॉफी में चमके गुमनाम हो चुके मनीष पांडे, ठोक डाले तूफानी 218 रन 1

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने साल 2011 में खेली गई दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन टीम की तरफ से सेंट्रल जोन के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था। मनीष पांडे ने सेंट्रल जोन के खिलाफ महज 209 गेंदों में ही 218 रन जड़ दिए थे।

अपनी पारी में मनीष पांडे ने 19 चौके और 7 छक्के लगाए थे। मनीष पांडे के शानदार दोहरे शतक के चलते साउथ जोन टीम पहली पारी में 443 रन बनाने में सफल रही थी। इस मुकाबले को साउथ जोन 552 रन से जीतने में सफल रही थी।

6,6,6,6,6,6,6... 19 चौके, 7 छक्के, दलीप ट्रॉफी में चमके गुमनाम हो चुके मनीष पांडे, ठोक डाले तूफानी 218 रन 2

मनीष पांडे को अब नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका

बता दें कि,मनीष पांडे को अब टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है। क्योंकि, मनीष ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 3 साल पहले खेला था। जिसके बाद से उन्हें दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। मनीष पांडे ने अबतक 29 वनडे और 39 टी20I मुकाबले खेले हैं।

वनडे में मनीष पांडे के नाम 1 शतक की मदद से 566 रन बनाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 709 रन हैं। मनीष पांडे का डेब्यू टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में हुआ था।

आईपीएल में अब नहीं मिलते उतने मौके

आईपीएल 2024 में मानिस पांडे कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्हें केकेआर ने ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदी थी। आईपीएल 2024 में मनीष पांडे को महज 1 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी।

मनीष पांडे आईपीएल में कुल 171 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 29 की औसत और 121 की स्ट्राइक रेट से 3850 रन हैं। मनीष पांडे के नाम आईपीएल में 1 शतक और 22 अर्धशतक है। वहीं, आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने शतक लगाया था।

Also Read: धोनी ने खोज निकाला CSK को छठी ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, IPL 2025 में 50 करोड़ लुटाने को तैयार, द हंड्रेड में जीती ऑरेंज कैप