भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन वह डोमेस्टिक क्रिकेट में व इंडिया ए के लिए खेलते दिख रहे हैं और काफी अच्छा भी कर रहे हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकले एक ऐसे ऐतिहासिक पारी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी और वह भारत के टॉप वन विकेटकीपर में शुमार हो गए।
रणजी ट्रॉफी में Ishan Kishan का कमाल
बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी में कई दमदार पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई है। लेकिन साल 2016 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जो पारी खेली उसने उनकी जिंदगी बदल दी। साल 2016 रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम झारखंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 336 गेंद में 273 रन बनाए, जो कि आज तक के उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।
उन्होंने इस दौरान भरपूर चौके-छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कमाल का रहा। इस पारी के साथ ही उन्होंने सभी का दिल जीत लिया और उसके बाद से ही वह लगातार आईपीएल में भी खेलते नजर आ रहे हैं।
31 चौके और 14 छक्के की मदद से बनाए 273 रन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 2016 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2016) में तिरुवनंतपुरम में हुए झारखंड बनाम दिल्ली मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 336 गेंद में 273 रन की पारी खेली। इस दौरान वह 418 मिनट मैदान पर टिके रहे। उनके बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के देखने को मिले। उनका स्ट्राइक रेट 81.25 का रहा, जो कि काफी बेहतरीन है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
झारखंड और दिल्ली के बीच हुए मैच में झारखंड क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 493 रन बनाए। इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा ईशांत जग्गी ने 55 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। दिल्ली की ओर से सुबोध भाटी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। दिल्ली की टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 334 रन बनाए। इस दौरान उन्मुक्त चंद ने 109 और ऋषभ पंत 117 रन की पारी खेली।
महज 334 ऑल आउट होने की वजह से झारखंड ने दिल्ली को फॉलो ऑन दे दिया। फॉलो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बनाए, जिसके चलते मैच ड्रॉ रहा। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 135 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में शाहबाज नदीम में झारखंड के लिए तीन सफलताएं अर्जित की।
झारखंड और दिल्ली क्रिकेट टीम के बीच हुआ मैच भले ही ड्रॉ रहा हो। लेकिन 273 रनों की ऐतिहासिक पारी के लिए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से से सम्मानित किया गया।