6,6,6,6,6,6,6.... 25 fours, 15 sixes, the batsman who considered Dhoni as his guru broke Rohit Sharma's record of 264 runs.

धोनी (Dhoni): एमएस धोनी (Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उन्होंने टीम इंडिया को सफलता के शिखर तक पहुँचाया था. उनको फैंस एक रोल मॉडल भी मानते है और उनके जैसे बनने की कोशिश भी करते है. धोनी जितने अच्छे कप्तान थे उतने ही अच्छे वाइट बॉल के बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है.

अक्सर आईपीएल मैच ख़त्म होने के बाद खिलाड़ी उनसे टिप्स लेते हुए नजर आ जाते है और उनके लिए वो टिप्स लाइफ चेंजिंग भी होती है. ऐसे ही टिप्स ने एक खिलाड़ी का करियर संवार दिया है, जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा के लिस्ट ए करियर में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

एन जगदीशन ने बनाया लिस्ट ए में हाईएस्ट स्कोर

6,6,6,6,6,6,6.... 25 चौके 15 छक्के, धोनी को गुरु मानाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ डाला रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले एन जगदीशन है. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी भी रह चुके है. जगदीशन ने अपनी बल्लेबाजी से तूफ़ान ला दिया था. उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही लिस्ट ए का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था.

जगदीशन ने अपनी इस करिश्माई पारी में 184 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे, जिस दौरान उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रन बनाये थे. उनकी इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 196.45 का था. इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों में 190 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,6.... 25 चौके 15 छक्के, धोनी को गुरु मानाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ डाला रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड 2

Dhoni की टीम के पूर्व खिलाड़ी जगदीशन की बदौलत तमिलनाडु ने बनाया सर्वाधिक स्कोर

दरअसल ये मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच साल 2022 में खेला गया था. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शतक लगा दिया था. साई सुदर्शन ने भी 102 गेंदों में 154 रन बनाये थे और जगदीशन के 277 रनों की मदद से तमिलनाडु ने 506 रन बनाये थे.

ये पहली बार ऐसा हुआ था जब लिस्ट ए क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा पार हुआ था. दोनों ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी जो कि लिस्ट ए में रिकॉर्ड साझेदारी है.

तमिलनाडु ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

वहीँ अरुणाचल प्रदेश की टीम इतने बड़े लक्ष्य के समाने दबाव में ही बिखर गयी और सभी बल्लेबाज तेज रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट होते चले गए. मनिमरण सिद्धार्थ ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था जिसकी वजह से अरुणाचल की टीम मात्र 71 रनों पर ढेर हो गयी और तमिलनाडु ने ये मैच 435 रनों से जीत लिया.

Also Read: 6,6,6,6,6,6…… टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने हिलाई पूरी दुनिया, जड़ डाले कुल 26 छक्के, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक