Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के अहम खिलाड़ी हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान शानदार प्रदर्शन करके सबकी नजर में आए थे और फैंस ने उनकी प्रतिभा का लोहा माना था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वें अक्सर शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं।

Sarfaraz Khan ने जब रणजी में जड़ा था तिहरा शतक

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

रणजी ट्रॉफी 2021 में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था। जब उन्होंने मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 301 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। सरफराज ने 301 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी। सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दौरान 30 चौके और 8 छक्के लगाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70 से अधिक का था।

Advertisment
Advertisment

मुंबई को मुश्किल परिस्थिति से Sarfaraz Khan ने निकाला था बाहर

इस मैच में  सरफराज खान ने धैर्य और संयम के साथ खेलते हुए इस मैच को पूरी तरह से बदल दिया था। उत्तर प्रदेश के 625 रनों के जवाब में मुंबई की टीम 128 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद सरफराज ने एक छोर से क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी।  सरफराज की इस पारी की मदद से मुंबई की टीम ने पहली पारी में 688 रन बनाए।

मुंबई को दिलाई बड़ी बढ़त

सरफराज खान की इस पारी ने मुंबई की टीम को एक मजबूत बढ़त दिलाई। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए। इस पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया और मैच में पकड़ मजबूत कर ली। सरफराज खान अपनी पारी के बाद से ही चयनकर्ताओं की नजर में आ गए थे और इसके बाद उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन ने टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे खोले।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋषभ पंत नए उपकप्तान, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू