भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज पूरा सोशल मीडिया हिला दिया है, क्योंकि उनके बल्ले से निकले ऐतिहासिक पारी की चर्चा चारों ओर हो रही है। रोहित ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से जो काम किया है, आने वाले 10 सालों में भी शायद कोई नहीं कर सकेगा।
173 गेंदों में Rohit Sharma ने रचा इतिहास

बता दें कि आज तारीख है 13 नवंबर, 2025 और आज से करीब 11 साल पहले साल 2014 में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी, जो कि अब तक के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। हिटमैन रोहित शर्मा ने इस दौरान 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की थी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया था।
हिटमैन ने जड़ी थी कुल 42 बाउंड्री

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस दिन श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की पारी कुल 42 बाउंड्रीज की बदौलत जड़ी। उन्होंने कुल 33 चौके और 9 छक्के जड़े। इस दौरान विरोधी टीम के गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए, क्योंकि उस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग ही रूप में नजर आ रहे थे। वह मैदान के चारों ओर शॉट्स लगा रहे थे। उन्होंने गेंदबाजों को मजाक बनाकर रख दिया था।
THE ROHIT SHARMA DAY IN ODIs…!!!! 🇮🇳
Hitman smashed highest individual score in ODI history 9 years ago against Sri Lanka – 264 runs from 173 balls including 33 fours & 9 sixes. 🤯🔥 pic.twitter.com/1wpUPXwyO7
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2025
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दोबारा किया टीम इंडिया का ऐलान, कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को निकलवाया बाहर
कुछ ऐसा था मैच का हाल
इस ऐतिहासिक मैच के बारे में विस्तार से बात करें तो इस मैच में जब टॉस उछाला गया तो वो गिरा भारतीय टीम के पक्ष में और विराट कोहली ने बिना किसी देरी पहले बैटिंग का फैसला किया। इंडियन क्रिकेट टीम पहले बैटिंग करने उतरी और निर्धारित 50 ओवरों में 8.08 के रन रेट से 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना डाले। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के अलावा विराट कोहली के बल्ले से 66 रनों की पारी हमें देखने को मिली।
विरोधी टीम की ओर से एंजेलो मैथ्यू सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में सफल हुए। इस दौरान लगभग हर गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ। रन चेस करने उतरी विरोधी टीम सिर्फ 251 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंकाई टीम 43.1 ओवर में ही ढेर हो गई। इस दौरान इसके टॉप रन स्कोरर एक बार फिर एंजेलो मैथ्यूज रहे, मैथ्यूज ने 75 रन बनाए।
वहीं लाहिरु थिरिमाने ने 59 रनों की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओर से धवल कुलकर्णी कमाल करते नजर आए। उन्होंने चार विकेट हासिल किया। उनके अलावा उमेश यादव, स्टुअर्ट बिनी भी नहीं और अक्षर पटेल 22 विकेट लेने में कामयाब हुए।
FAQs
रोहित शर्मा का वनडे में बेस्ट स्कोर क्या है?
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने शाहरुख खान के कोहिनूर जैसे खिलाड़ी पर डाली नजर, KKR से इसे अपनी टीम में करना चाहती हैं ट्रेड